Home > अवध क्षेत्र > सोशल आडिट टीम के द्वारा अवैध धन वसूली की मांग ।

सोशल आडिट टीम के द्वारा अवैध धन वसूली की मांग ।

संवाददाता सत्यपाल सिंह
सिधौली,सीतापुर ।सीतापुर विकास खंड सिधौली की ग्राम पंचायत गोधना सकतला तालाब में सिल्ट सफाई का कार्य चल रहा था। कार्यस्थल पर सोशल आडिट की टीम पहुंची और वहां पर मौजूद सलाउद्दीन पुत्र इमाम अली से संपर्क किया। और कार्यस्थल पर मस्टरोल की छाया प्रति पर हाजिरी लगाया जाता है। उस टीम के द्वारा 33 श्रमिकों की हाजिरी मिलान किया गया। एवं हाजिरी सत्यापन किया, और मेट की हाजिरी ठीक है। मौके पर 43 श्रमिक कार्य पर मौजूद थे। और कहने लगे कार्य ठीक है। सलामुद्दीन से टीम वाले कहने लगे कि पेट्रोल का खर्चा रोजगार सेवक से दिला दो उस दिन रोजगार सेवक अपनी पुत्री का इलाज के लिए सिधौली अस्पताल गया था। हमारे ऊपर दबाव डाला कि किसी तरह से पैसे का इंतजाम करो, हम समझ नहीं पाए हमको लगा।कि कोई जिले से अधिकारी आए हैं। तो हम दूसरे से ₹500 उधार मांगा तो यह टीम कहने लगी 2000 रुपए लेंगे जहां हम जाते हैं वहां पर हमको मिलते हैं ।वरना ऐसा लिख दूंगा कि रोजगार सेवक जवाब नहीं दे पाएगा। यह कहकर टीम वहां से रवाना चली गई और मेट से कहा गया। कोई कार्य पर नहीं जाएगा माह नवंबर और दिसंबर के 2020 आडिट करनी थी।आडिट के नाम पर आडिट टीम द्वारा अवैध धन की उगाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *