Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > शिक्षकों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया

शिक्षकों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। गुरुवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय माथेपुर के प्रांगण में न्याय पंचायत मझगवा के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और इंचार्ज प्रधानाध्यापकों की उपस्थिति में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक का आयोजन किया गय। बैठक का संचालन प्रधानाध्यापक कौशल किशोर ने किया। बैठक में मिशन प्रेरणा, रीड अलोन, ई पाठशाला, डी सी एफ, 14 मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं तथा मिशन प्रेरणा के 20 बिंदुओं की प्राप्ति हेतु व्यापक रूप से चर्चा किया गया। न्याय पंचायत के विभिन्न शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा आपस में विचार साझा किया गया तथा मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु व्यापक कार्य योजना बनाई गई। बैठक को ए आर पी धीरेन्द्र सिंह और अशोक मोर्या, घनश्याम मोर्या और संजय कुमार ने संबोधित किया। बैठक की मुख्य अतिथि आदरणीया खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज ममता सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए एजेंडे में शामिल सभी बिंदुओं पर बारी बारी से अपने विचार रखे।बैठक को संबोधित करते हुए ए आर पी धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि हम सभी को मिशन प्रेरणा के तहत विकसित तीनों मॉड्यूल का अध्ययन करते हुए अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए सभी शिक्षकों के सहयोग से कार्ययोजना बनाकर उस पर कार्य करते हुए अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाना है। बैठक मे मो0 आसिफ , अनिरुद्ध मोर्या , नसरीन बानो, शीतला उपाध्याय , सौरभ यादव, कृष्णदेव मिश्रा, अंतोष गुप्ता, बजरंग सिंह आदि अनेक शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *