Home > अवध क्षेत्र > किसानों को गुणवत्तायुक्त कीटनाशक उपलब्ध कराया जाये-जिलाधिकारी

किसानों को गुणवत्तायुक्त कीटनाशक उपलब्ध कराया जाये-जिलाधिकारी

सीतापुर। (सू0वि0) जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि अपर प्रमुख सचिव (कृषि) उ0प्र0 शासन लखनऊ निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी, महोदय सीतापुर के निर्देशानुसार जनपद में विभिन्न तहसीलों हेतु कीटनाशी निरीक्षकों की तीन टीमों का गठन करते हुए कीटनाशी प्रतिष्ठानों पर अभिलेखों का मिलान स्टाक के अनुसार तथा गुणवत्ता परीक्षण हेतु कीटनाशक नमूने एवं आकस्मिक छापे डालने के निर्देश दिये गये। 1- अरविन्द मोहन मिश्र, उप कृषि निदेशक/कीटनाशी निरीक्षक आवंटित तहसील मिश्रिख एवं महोली 2- अखिलानन्द पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी/कीटनाशी निरीक्षक आवंटित तहसील सदर, लहरपुर, 3- श्याम नारायण राम, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, सीतापुर/कीटनाशी निरीक्षक आवंटित तहसील सिधौली, बिसवॉ एवं महमूदाबाद द्वारा दिनांक 19.11.2020 को जनपद के विभिन्न तहसीलों में नामित कीटनाशी निरीक्षकों के द्वारा कीटनाशक की दुकानों पर छापे डालने की कार्यवाही की गयी। कार्यवाही में जनपद के कुल 46 दुकानों/प्रतिष्ठानों, आदि पर छापे डाले गये। जिसमें से 19 कीटनाशक के नमूने ग्रहीत किये गये तथा 06 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस दिया गया तथा 13 दुकानदार को कठोर चेतावनी दी गयी। जिलाधिकरी महोदय द्वारा कहा गया कि किसानों को गुणवत्तायुक्त कीटनाशक उपलब्ध कराया जाये। किसी भी स्तर पर मिलावट/नकली/अपमिश्रण युक्त कीटनाशक किसी भी विक्रेता के द्वारा विक्रय किया जा रहा है तो कीटनाशी अधिनियम 1968 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *