Home > स्थानीय समाचार > पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार के विषय में एक दिवसीय बैठक संपन्न

पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार के विषय में एक दिवसीय बैठक संपन्न

भाजपा की सरकार, मोदी व योगी जी तुम्हारी राज में कब तक आटे की तरह पिस्ते रहेंगे पत्रकार बंधु

संवाददाता राज

इटौंजा। बख्शी का तालाब लखनऊ* में मां चंद्रिका देवी वेलफेयर पत्रकार संगठन की बैठक की गयी।वरिष्ठ पत्रकार रत्नेश सिंह वरिष्ठ पत्रकार आदित्य प्रताप सिंह राव, व पत्रकार ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता मे संचालन किया गया।बैठक संपन्न हुई बैठक में लगातार पत्रकारों पर हो रहे हमले। तथा सत्ता में बैठे लोगों द्वारा इसे गंभीरता से ना लेना सुरक्षा पर प्रश्न पूछने पर बचकानी बयान बाजी आनाकानी, पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई इस संबंध में सभी पत्रकारों ने चिंता व्यक्त की है कि आए दिन पत्रकारों पर रिपोर्टिंग करते वक्त हिंसक हमले तथा बुलंद हौसलों के साथ घूम रहे समाज के अराजक तत्वों, दबंगो, गुंडों, घूसखोर, रिस्वतखोर, अधिकारियों,विकास खण्ड कार्यालय में बैठे रिश्वतखोर अधिकारियों द्वारा पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने के मामले पर भी विचार विमर्श हुआ। अभी हाल ही में पारा थाना क्षेत्र में रिपोर्टिंग करते वक्त आकाश गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार पर अराजक तत्वों ने हमला करने की कोशिश की जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई। अपराधी अभी भी छुट्टा घूम रहे हैं । इस प्रकार की घटनाएं लगातार पत्रकारों के साथ घट रही हैं। बैठक में इन विषयों पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। तथा पत्रकारों पर फर्जी मामलों के दर्ज होने पर उसका विरोध किया जाएगा। सभी ने एक स्वर में इसका समर्थन किया गया। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार आदित्य प्रताप सिंह राव,राज इटौंजा किशन जी लोधी, ज्ञानेंद्र देहाती ,राम मोहन गुप्ता, विमलेश तिवारी, चंद्रशेखर, महेंद्र मिश्रा, सुखलाल ,इंद्र बहादुर सिंह ,रजनीश कुमार ,अनुज मिश्रा ,बृजेंद्र कुमार ,राज प्रताप सिंह आदि पत्रकार सम्मिलित रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *