Home > अवध क्षेत्र > विवादित भूमि पर कब्जा कर दबंग भू माफिया ने लगाए यूकेलिप्टिस पेड़ व कटीले तारो से कर दी बैरिकेटिंग

विवादित भूमि पर कब्जा कर दबंग भू माफिया ने लगाए यूकेलिप्टिस पेड़ व कटीले तारो से कर दी बैरिकेटिंग

कछौना/हरदोई। विकास खण्ड कछौना में तैनात अनिल कुमार ने भूमाफियाओं व अधिकारियों से सांठगांठ कर अपनी पत्नी संगीता देवी के नाम बिना मजिस्ट्रेट के परमिशन के भूमि खरीद ली। बताते चले कि मामला विकास खंड अहिरोरी के ग्राम सभा बघौली के मजरा ग्राम भीठा में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पड़ोस स्थित कृषि योग्य भूमि है जिसकी गाटा संख्या 979 है जिस पर उक्त विद्यालय के बच्चे योगा / खेलकूद करते हैं बघौली ग्राम सभा के प्रधान ने उक्त भूमि पूर्व में दर्ज पुरानी परती को ग्राम वीर निवासी नन्हई पुत्र नारायन (अनुसूचित जाति) के नाम से पट्टा कर दिया था पट्टा धारक नन्हई भूमाफियाओं के चंगुल में फंसकर भूमाफियाओं के साथ उक्त गाटे को संक्रमणीय करा कर ग्राम गोपार निवासी संगीता देवी पत्नी अनिल कुमार को विक्रय कर दी थी। पट्टा धारक ने मजिस्ट्रेट की परमिशन लेना उचित नही समझा और भू माफियाओं के चंगुल में आकर भूमि की बिक्री कर दी। चंद सिक्को में अधिकारियों की सांठगांठ से क्रेती संगीता देवी पत्नी अनिल कुमार निवासी ग्राम गोपार को विक्रय कर दी। वही अनिल कुमार जनपद हरदोई के विकासखंड कछौना में तैनात वरिष्ठ लिपिक पद पर होने के बावजूद पत्नी संगीता देवी के नाम से बिना मजिस्ट्रेट के परमिशन के उक्त गाटा को खरीद लिया मा. उच्चतम न्यायालय के एक पूर्व में आया आदेश की पूर्व में भूमि अगर पट्टे की है तो भूमि का क्रय विक्रय अनुसूचित जाती का व्यक्ति अगर अनुसूचित जाति को भी क्रय विक्रय करे उस दशा में भी मजिस्ट्रेट परमिशन लेना अनिवार्य है। बिक्री पूर्व पट्टा धारक को उक्त गाटा संबंधित मजिस्ट्रेट परमिशन भी नहीं लिया गया क्रेता अनिल कुमार ने अधिकारियों से सांठगांठ कर धोखाधड़ी कर विवादित भूमि को खरीद लिया। संगीता देवी पत्नी अनिल कुमार ने खेत को खरीदा पर उक्त गाटा विवादित भूमि पर कब्जा नही कर पाया खाली पड़े गाटा संख्या 979 को भू माफिया ग्राम गोपार निवासी कृष्ण कुमार सिंह प्रबंधक ठाकुर दिलीप सिंह इंटर कॉलेज गोपार ने दबंगई पूर्वक विवादित कृषि योग्य भूमि पर कब्जा कर उस पर यूकेलिप्टस के पेड़ लगाकर कटीले तार की बाउंड्री कराकर कब्जा कर लिया। शिकायती कर्ता ने उक्त कृषि योग्य भूमि संख्या 979 का बिक्री नामा निरस्त करने की मांग की जो कि बिना मजिस्ट्रेट परमिशन व सरकारी मानकों की अनदेखी कर खरीदा गया जिससे आहत शिकायतीकर्ता विपिन कुमार पुत्र नन्हे लाल निवासी ग्राम भीठा मजरा ग्राम बघौली ने भूमाफिया कृष्ण कुमार सिंह व क्रेती संगीता देवी व उनके पति के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की मांग की है तथा उक्त कृषि योग्य भूमि को कृष्ण कुमार सिंह से मुक्त कराकर अपराधियो के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की शिकायतीकर्ता विपिन कुमार ने जिलाधिकारी से लेकर महामहिम राष्ट्रपति तक को शिकायत भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। वही ए डी एम संजय कुमार सिंह ने बताया जांच कर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *