Home > अपराध समाचार > मोहनलालगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े डकैती की योजना बनाते तीन शातिर चोर

मोहनलालगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े डकैती की योजना बनाते तीन शातिर चोर

ट्रांसफारमर से काॅपर तार निकाल कर हो जाते थे फरार
40 किग्रा काॅपर तार, दो अवैध तमंचे 315 बोर चार गाटर, नगदी व चोरी के उपकरण बरामद।
मोहनलालगंज, लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने गुरुवार देर रात को डकैती की योजना बनाते तीन शातिर चोरों को धर दबोचा साथ ही पुलिस ने उनके पास से चार ट्रांसफारमर गाटर, 40 किलोग्राम ट्रांसफारमर काॅपर तार, दो अवैध तमंचे 315 बोर और चार जिन्दा कारतूस के अलावा चोरी करने के उपकरण तथा 22 हजार दो सौ रूपए नगद भी बरामद किए हैं।इस संबंध में डीसीपी (दक्षिणी) रईस अख्तर ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मोहनलालगंज कोतवाली अन्तर्गत समय समय पर ट्रांसफारमर से तेल और काॅपर तार चुराए जाने की घटनाएं सामने आने पर एसीपी संजीव कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन और प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज जी.डी.शुक्ला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम की मदद से शातिर चोरों के गिरोह की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान गुरुवार रात्रि करीब 1:30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि बलसिंह खेड़ा गांव के समीप बबूल के जंगलों में कुछ बदमाश डकैती की योजना की फिराक में बैठे हैं। जिसके बाद कोतवाली पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन शातिर चोरों को घेराबंदी कर मौके से धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से 40 किलोग्राम ट्रांस्फारमर से निकाला गया काॅपर तार, चार अदद ट्रांसफारमर गाटर दो छोटे दो बड़े, दो अवैध तमंचे 315 बोर चार जिन्दा कारतूस के तथा चोरी करने के उपकरण एक हथौड़ा, पिलास, पेंचकस, सरिया व आरी आदि के अलावा 22 हजार दो सौ रूपये की नगदी भी बरामद हुई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जी.डी. शुक्ला के मुताबिक पकड़े गए तीनो अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जो लखनऊ, कानपुर और फतेहपुर जनपदों में घूम घूम कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं जिनके नाम क्रमश:1- नरेश सोनी पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम चितौली, थाना सजेती जनपद कानपुर,2-नौशाद पुत्र अजमत अली निवासी 947/4128 यशोदा नगर, जनपद कानपुर और 3-अमित गौतम पुत्र रामबाबू गौतम निवासी ग्राम सतवरी थाना बिधनू जनपद कानपुर हैं। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना हाजा पर मु०अ०सं० 328/2020 धारा 379/427/411 आई.पी.सी. के तहत विधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके न्यायालय के लिए रवाना किया जा रहा है।
नवीन वर्मा, मोहनलालगंज।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *