Home > स्थानीय समाचार > जल के बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल है..पल्लवी मिश्रा

जल के बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल है..पल्लवी मिश्रा

(यूपीएएल फैक्ट्री ने आमजन के लिए खुलवाया प्याऊ काउंटर…)

लखनऊ। लाॅकडाउन के चलते दूसरे राज्यों से अपने घरों को वापस रहे प्रवासी मजदूरों और स्थानीय आम नागरिकों की सुविधा के लिए मोहनलालगंज रायबरेली रोड पर स्थित यूपी एस्बेस्टस लिमिटेड चादर फैक्ट्री(यूपीएल) के प्रबंध तंत्र द्वारा फैक्ट्री के गेट पर एक जल प्याऊ काउंटर लगवाया गया जिसका शुभारम्भ उपजिलाधिकारी पलल्वी मिश्रा द्वारा किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी पलल्वी मिश्रा ने कहा कि जल ही जीवन है, जल के बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल है और ज्येष्ठ माह की चिलचिलाती धूप में तो ऐसे प्याऊ काउंटर लगाना अत्यंत पुण्य का कार्य है ऐसे प्याऊ काउंटर स्थानीय लोगों के साथ साथ बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों व अन्य बेसहारा लोगों की प्यास बुझाने में काफी हद तक सहायक सिद्ध होंगे। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने हाइवे से गुजरने वाले लोगों को अपने हाथों से लड्डू देकर जल पिलाया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी के साथ फैक्ट्री के जनरल मैनेजर जी.एन.श्रीवास्तव, मैनेजर अरूण द्विवेदी, रजिस्ट्रार कानूनगो उमाशंकर वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
नवीन वर्मा, मोहनलालगंज।
‌‌‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *