Home > अवध क्षेत्र > 10 नवम्बर को मनाया जायेगा गुरूनानक देव जी का 550वों प्रकाश पर्व

10 नवम्बर को मनाया जायेगा गुरूनानक देव जी का 550वों प्रकाश पर्व

कानपुर नगर | संत नगर यूथ कल्चरल सोसाइटी के अध्यक्ष सरदार हरप्रीत सिंह, रनजीत सिंह, परमजीत सिंह, सरबप्रीत सिंह, सुखविन्दर सिंह, खुशबीर सिंह आदि ने जानकारी देते हुए मनाया कि संस्था द्वारा आगामी 10 नवम्बर को साहिब श्री गुरूनानाक देव जी का पावन 550वां प्रकाश पर्व पूरे विश्व में श्रद्धा भाव एवं सत्कार के साथ मनाया जा रहा है।उन्होने बताया कि प्रकाश पर्व के अवसर पर कानपुर में आयोजित कार्यक्रम में एक महान नगर कीरतन का भव्य आयोजन 10 नवम्बर को किया जायेगा जो साहिब श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की सरपरस्ती एवं पांच प्यारों की अगवाई में किया जायेगा। कीरतनीय जत्थे, सिख जत्थेबंदी व स्कूली बच्चों के अलावा मिलेट्री बैण्ड एवं अन्य धार्मिक झांकियों के साथ आयोजित किया जा रहा है। बताया कि नगर कीरतन का स्वागत संस्था के द्वारा सन्त नगर चैराहे पर नी ननकाना साहिब गुरूद्वारे के प्रारूप का एक भव्य द्वारा एव विशाल पण्डाल के साथ शहर की सेवा सोसाइटी व प्रशासनिक अधिकारी एवं आईएएस अधिकारी सम्मानित होंगे। वाता्र में विब्रजोत सिंह, अमरजीत सिंह, इन्दर पाल सिंह, लालजी, राजेन्द्र कश्यप, सनोज शर्मा परमजीत सिंह गंभीर, मनदीप सिंह चावला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *