Home > स्थानीय समाचार > डेंगू से बढ़ रही मौतो को देख नागरिको मे क्रोध उत्पन्न, स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति नारेबाजी करते हुए लगाया लापरवाही का आरोप

डेंगू से बढ़ रही मौतो को देख नागरिको मे क्रोध उत्पन्न, स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति नारेबाजी करते हुए लगाया लापरवाही का आरोप

धीरेन्द्र मिश्रा

लखनऊ। फैजुल्लागंज में डेंगू से बढ़ रही मौतों से लोगो के अन्दर स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति काफी रोष देखने को मिल रहा है जिसके चलते मंगलवार के दिन सैकड़ों नागरिकों ने फेल स्वास्थ्य व्यवस्था के विरोध में पैदल मार्च निकाला। यह विरोध प्रदर्शन सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी के नेतृत्व मे निकाला गया। पैदल मार्च की शुरूआत रत्ना देवी विद्यालय से शुरू होकर नौबस्ता पुलिया पर समाप्त हुई जिसमे बदहाल स्वास्थ व्यवस्था के विरोध में नारेबाजी की गई। इस पर सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने कहा कि फैजुल्लागंज में डेंगू से हो रही मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है दूसरी तरफ सीएमओ डेंगू से हो रही मौतों को मानने तक तैयार नहीं है। अतिसंवेदनशील स्थिति होने के बावजूद एन्टीलार्वा छिड़काव में लापरवाही बरतीं जा रही है या तो मलेरिया विभाग की दवा ही नकली है। पिछले तीन दिनों से फागिंग का कार्य बंद होने से मच्छरों की तादाद बेतहाशा बढ़ रही है सम्बन्धित अधिकारियो को जांच कर मच्छरों के पनपने के स्रोतों को रोकना चाहिए साथ ही व्यापक स्तर पर एंटी लारवा का छिड़काव व साइकिल से फागिंग पुनः शुरू करानी चाहिए। पैदल मार्च के दौरान मीना पाण्डेय, राजेंद्र पाण्डेय, तारा श्रीवास्तव, पूनम सिंह, सोहन लाल कनौजिया, मुरली प्रसाद वर्मा, धर्मेंद्र तिवारी, अरूण तिवारी, सुधा अवस्थी, सीता श्रीवास्तव, रीना देवी, आरती रावत, सुनीता श्रीवास्तव, रमा कश्यप, प्रियंका वर्मा, नाजिमा खातून, देवांती यादव मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *