Home > अवध क्षेत्र > मुख्यमंत्री जी’ इज्जतघर होता तो शायद जिंदा होती रिशू की मां

मुख्यमंत्री जी’ इज्जतघर होता तो शायद जिंदा होती रिशू की मां

खेत में शौचक्रिया के लिए गई महिला की बेरहमी से कर दी गई हत्या, मृतक के देवर की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया युवक पर मुकदमा।
कानपुर। इज्जतघर नहीं होने के चलते एक महिला खेत में शौचक्रिया के लिए गई थी। जहां पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए युवक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका के बेटे रिशू का आरोप है कि ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव और जिले के अलाधिकारियों से मां ने टाॅयलेट की मां की थी, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। यदि घर में टाॅयलेट होता तो शासद मेरी मां आज जिंदा और हम अनाथ नहीं होते। ज्योतिष ग्राम पंचायत के मजरा कचनार बगिया निवासी राजरानी के पति की मौत के बाद वह अपने बेटे रिशू (13) और रजत (10) के साथ रहती थी। घर में इज्जतघर नहीं होने के चलते वह खेत पर शौंच के लिए गई थी। कुछ देर बाद खेत की ओर से बचाओ बचाओ की आवाजें सुनाई पड़ी तो ग्रामीण दौड़ पड़े। इस बीच एक युवक को ग्रामीणों ने भागते हुए देखा। उसका पीछा भी किया, लेकिन वह हत्थे नहीं लगा। ग्रामीण और राजरानी के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल लेकर गई। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वीरेंद्र के मुताबिक भाभी अपने बेटे को लेकर ग्रामप्रधान व ग्राम सचिव से कईबार टाॅयलेट निर्माण की बात कही, लेकिन उन्होंनें सुनवाई नहीं की। वीरेंद्र ने बताया कि माती तहसील जाकर डीएम को टाॅयलेट के अलावा प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रार्थना पत्र दिया, पर उन्होंने फरियाद नहीं सुनी। वीरेंद्र ने कहा कि यदि इज्जतघर होता तो हमारी भाभी जिंदा होती और भतीजे अनाथ नहीं होते। वीरेंद्र ने सूबे के सीएम से संबधित विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है। मृतका के देवर वीरेंद्र ने भाभी की हत्या में प्रदीप उर्फ बल्लू को आरोपित करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं अकबरपुर कोतवाल धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदीप उर्फ बल्लू की छवि अच्छी नहीं है, पहले भी उसकी राजरानी से कहासुनी हो चुकी थी। हत्या को लेकर सामने आ रहे सभी बिंदुओं पर गहराई से छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *