Home > पूर्वी उ०प्र० > धूमधाम से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस

धूमधाम से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस

सवांददाता


बलरामपुर। उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर नागेन्द्र नाथ यादव की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनो की रूपरेखा तैयार किये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। उप जलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन की तैयारी कर ली जाए व स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी में कोई कमी न की जाए। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुये कहा कि स्वतंत्रता दिवस को सरकारी कार्यालयों, भवनों तथा अन्य इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों को प्रकाशमान किया जाए, एवं एक्सईएन विद्युत को विद्युत आपूर्ति लगातार दिये जाने का निर्देश दिया।
सभी सरकारी भवनों/कार्यालयों/अर्द्धसरकारी कार्यालयों में 8ः30 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम व राष्ट्रगान किया जायेगा। सभी सरकारी कार्यालयों/भवनों को 15 अगस्त को भव्य रूप से सजाया जायेगा व उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनायेगें। गोष्ठी का आयोजन विभागाध्यक्षों द्वारा किया जायेगा। सबसे अच्छे सरकारी कार्यालय को पुरस्कृत भी किया जायेगा। जिला पूर्ति अधिकारी को समस्त पेट्रोल पंपो पर 15 अगस्त के दिन साजसज्जा कराने का निर्देश दिया।
बीएसए/डीआईओएस द्वारा प्रातः 6ः30 बजे जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं, परिषदीय विद्यालयों में प्रभात् फेरी निकाली जायेगी। जनपद मुख्यालय में एम0पी0पी0 इण्टर कालेज से प्रभात् फेरी निकाली जायेगी। रूट निर्धारण बीएसए0/डीआईओएस0 बलरामपुर करेंगें। प्रभात् फेरी निकलने से पूर्व ए0आर0टी0ओ0, उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस रूट डाईवर्जन सुनिश्चित करेंगें। 09ः00 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा। जिसमें राष्ट्रगान का सामूहिक भावपूर्ण गायन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त नाटक, विचार गोष्ठी, वाद विवाद प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, निबन्ध लेखन आदि प्रतियोगिताएं कराई जायेगी।
प्रातः 07ः00 बजे दौड़ प्रतियोगिता स्टेडियम बलरामपुर-बहराइच मार्ग पर बालको की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। क्रीडा प्रतियोगिता जिला क्रीडाधिकारी की देखरेख में कराया जायेगा। 07ः00 बजे अमर शहीदों के मूर्ति पर माल्यार्पण जनपद के सभी सरकारी/गैर सरकारी भवनों, स्मारकों पर किया जायेगा जिसकी रंगाई-पोताइ्र्र एवं परिसर की साफ-सफाई समयान्तर्गत सम्बन्धित विभाग द्वारा कराया जायेगा। नगर पंचायत व नगर पालिकाओं में शहीदों/अमर जवानों/क्रान्तिकारियों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा व श्रंद्धाजलि दी जायेगी।

प्रातः 8ः00 बजे कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा तथा झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जायेगा, और गार्डो द्वारा तिरंगे को सलामी दी जायेगी। इसी प्रकार सभी सरकारी/गैर सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया जायेगा। 10ः00 बजे प्रदर्शनी/झांकी विकास कार्यक्रमों की झांकी विभिन्न विभागों द्वारा विकास भवन परिसर से निकाली जायेगी। जो कलेक्ट्रेट होते हुये बहराइच रोड से वीर विनय चैराहा पर समापन होगा। इस कार्यक्रम के संयोजक सीडीओ0 बलरामपुर होंगें, तथा नोडल अधिकारी डी0एस0टी0अेा0 व पीडी, डीआरडीए0 होंगें। जिला मेमोरियल चिकित्सालय/महिला चिकित्सालय मंे फल वितरण मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किया जायेगा। अधि0 अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत बलरामपुर द्वारा मलिन बस्ती की साफ-सफाई करायी जाए। 04ः00 बजे स्टेडियम बलरामपुर में फुटबाल तथा ताईक्वाण्डों प्रदर्शनी मैच का आयोजन जिला क्रीडाधिकारी के संयोजक में होगें। एम0पी0पी0 इण्टर कालेज बलरामपुर में विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसके संयोजक प्राचार्य डायट, जिला विद्यालय निरीक्षक व बीएसए0 इनका सहयोग करेंगें। 6ः00 बजे कवि सम्मेलन एम0एल0के0 डिग्री कालेज बलरामपुर में कवियों द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री राजीव अग्रवाल, चीनी मिल रहेगे।
बैठक में उपजिलाधिकारी बलरामपुर सदर, सीएमओ डा0 घनश्याम सिंह, उप जिलाधिकारी उतरौला अरुण कुमार गौड़, उप जिलाधिकारी तुलसीपुर, डीआईओएस महेन्द्र कुमार कनौजिया, डीसी मनरेगा, बीएसए0 हरिहर प्रसाद, डीएसओ,एसडीओ0 फारेस्ट ए0के0 श्रीवास्तव, जिला क्रीडीधिकारी, जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार, समस्त ईओ0, डायट प्रवक्ता व अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण, विद्यालयों के प्राचार्य, स्वंय सेवी संस्था गणमान्य मौजूद रहे।

            ----------------------------------------------------

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *