Home > अवध क्षेत्र > सरकार की समस्त लाभकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले:- डिम्पल वर्मा

सरकार की समस्त लाभकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले:- डिम्पल वर्मा

भूमि, तालाब, चकरोड रोड आदि पर किसी प्रकार का कब्जा नही होना चाहिएः- प्रमुख सचिव
हरदोई | प्रमुख सचिव युवा कल्याण प्रान्तीय रक्षक, विकास दल एवं नोडल अधिकारी डिम्पल वर्मा ने जनपद भ्रमण के दौरान ब्लाक कछौना के ग्राम कटियामऊ के मिनी सचिवालय में आहूत चैपल में गांव में कराये गये निर्माण एवं विकास की समीक्षा करते हुए उपस्थित ग्राम वासियों से कहा कि शासन की मंशा है कि सरकार की समस्त लाभकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले। उन्होने स्वच्छता अभियान के सफलता के सम्बन्ध में ग्रामीणों से कहा कि हर व्यक्ति के अपने घर के अलावा घर के आस-पास भी करना चाहिए ताकि उसके घर एवं आस-पास का वातावरण स्वच्छ रहे।चैपाल में गांव के कुछ हैण्ड पम्प खराब होने की जानकारी पर प्रमुख सचिव ने ग्राम सचिव एवं प्रधान को निर्देश दिये भीषण गर्मी को देखते हुए सभी हैण्ड पम्पों तत्काल ठीक करायें ताकि ग्रामीणों को पर्याप्त पानी मिल सके। विद्युत की शिकायतों के सम्बन्ध में उन्होने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि गांव के खराब पोल एवं जर्जर लाइनों को शीघ्र ठीक कराने के साथ नगरी एवं ग्रामीण स्तर पर रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति भी की जाये। निराश्रित, दिव्यांग एवं वृद्वावस्था पेंशन की प्राप्त शिकायतों पर उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांव में कैम्प करें और नये पेंशन एवं जिनकी पेंशन बन्द हो गयी है उनके फार्म अपने ब्लाक स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से भरवाकर आनलाइन कराने के साथ आवेदनकर्ताओं को सूचित भी करें। खाद्यान्न वितरण की संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि नियमित राशन व तेल वितरण होता इस पर प्रमुख सचिव ने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा राशन वितरण व्यवस्था को और पारदर्शी बनाये।चैपाल में उन्होने लेखपाल को निर्देश दिये ग्राम पंचायत की किसी भी तरह की भूमि, तालाब, चकरोड रोड आदि पर किसी प्रकार का कब्जा नही होना चाहिए और अगर किसी भूमाफिया ग्राम पंचायत की भूमि आदि पर कब्जा किया गया है तो उप जिलाधिकारी को सूचित करते हुए संबंधित क्षेत्र की पुलिस के साथ एंटी भूमाफिया के अन्तर्गत एफआईआर कराते हुए जेल भेजें। उन्होने लेखपाल से कहा कि ग्राम वासियों के जन्म, मृत्यु, आय, जाति प्रमाण पत्र एवं वासियत, खसरा खतौनी आदि के कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये तथा निर्धारित तिथि तक पूर्ण कर आवेदक को उपलब्ध भी कराना सुनिश्चित करें। प्रमुख सचिव ने चैपाल में उपस्थित ग्राम प्रधान, बीडीओ, एमओआईसी, एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी को निर्देश दिये कि संचारी रोग को देखते हुए गांव के लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करें तथा गांव में फागिंग, ब्लीचिंग एवं चूने का छिड़काव कराते रहें और समय -समय पर गांव में स्वास्थ्य कैम्प कर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवायें भी उपलब्ध करायें।इसके बाद उन्होने गौ आश्रय स्थल खजोहना का भी निरीक्षण के तथा आश्रय स्थल पर पशुओं के पानी, भूसा, टीन शेड आदि को देखा तथा पशुओं के लिए पर्याप्त छाया न होने पर उन्होने ग्राम प्रधान एवं सचिव को निर्देश दिये कि आश्रय स्थल अन्दर किनारे-किनारे जल्दी बढ़ने वृक्ष लगाये तथा पशु विभाग के चिकित्साधिकारी नियमित पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आन्नद कुमार, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य चिकित्साधिकारी एसके रावत, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सण्डीला, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक, जिला पूर्ति अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सपना अवस्थी एवं लोक कल्याण मित्र सपना चैधरी सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण मौजद रहे। इससे पहले उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सण्डीला के निरीक्षण में केन्द्र पर साफ-सफाई, दवाओ की उपलब्धता एवं वितरण, एक्सरे रूम आदि को देखा तथा उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी एसके रावत को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों को मरीजों को बेहतर सेवा देने के लिए केन्द्रो पर सभी व्यवस्थायें पूर्ण रखें तथा संचारी रोग के सम्बन्ध में सभी चिकित्सकों को आगाह करते हुए स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी तैयारियां पहले से सुनिश्चित कर लेें। इसके उपरान्त प्रमुख सचिव ने तहसील सण्डीला के निरीक्षण में स्ट्रांग रूम सहित सभी पटलों को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील आने वाले सभी फरियादियों की शिकायतों का गम्भीरता से लिया जाये और उनका तत्काल पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आन्नद कुमार, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य चिकित्साधिकारी एसके रावत, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सण्डीला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *