Home > अवध क्षेत्र > नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मेगा फ्रीडम रन 2.0 का हुआ आयोजन।

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मेगा फ्रीडम रन 2.0 का हुआ आयोजन।

निघासन खीरी। नेहरू युवा केन्द्र लखीमपुर के तत्वाधान में शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव एवं पं0 दीन दलाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी के अवसर पर मेगा फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन बिलोबी मेमोरियल हाल पर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ बिलोबी मेमोरियल हाल मे प्रातः 07 बजे बीजेपी सदर विधायक योगेश वर्मा द्वारा सर्वप्रथम पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरान्त प्रतिभागियो को “फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज” की शपथ दिलाई इसके उपरान्त राष्ट्र-गान कराने के तत्पश्चात सदर विधायक योगेश वर्मा द्वारा प्रतिभागियो को हरी झंडी दिखाकर मेगा फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0 का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम के पूर्व मे जिला युवा अधिकारी रोशनी पटवा ने मुख्य अतिथि को कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम 13 अगस्त से प्रारम्भ होकर 02 अक्टूबर तक चलेगा। जनपद लखीमपुर खीरी के समस्त विकास खण्ड के 75 ग्रामो में राष्ट्रीय स्वयसेवक द्वारा 24 सितंबर तक कार्यक्रम सम्पन्न कर लेने के उपरान्त 25 सितंबर को जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला युवा अधिकारी रोशनी पटवा ने यह भी बताया कि यह मेगा फ्रीडम रन 2.0 बिलोबी हाल से प्रारम्भ होकर हमदर्द तिराहा,से बडा चौराहा से जिला अस्पताल से पुलिस लाइन होते हुये पुनः बिलोबी हाल पर, समाप्त होगी। इस दौरान कार्यक्रम लेखा कार्यक्रम सुपरवाइजर संजीव मिश्रा, राजीव राय, शिवराम वर्मा, स्टेडियम से रोहित तिवारी,ओम प्रकाश एवं निर्मल सिंह यादव टीएसआई के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने मे जिला खेल कार्यालय स्टेडियम, केन्द्र कार्यालय के स्वयंसेवक रीतेश वर्मा, विकास वर्मा, शरद मिश्रा, सौरव त्रिवेदी, अनुज गिरि, जीतान्शु सिंह, सुनील कुमार, चरणजीत सिंह, रागिनी राठौर एवं सुमन देवी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *