Home > अवध क्षेत्र > हर माह की 10 तारीख से पहले अपनी निरीक्षण आख्या निर्धारित प्रारूप प्राप्त करायेंः-जिलाधिकारी

हर माह की 10 तारीख से पहले अपनी निरीक्षण आख्या निर्धारित प्रारूप प्राप्त करायेंः-जिलाधिकारी

20 जून तक सभी स्कूलों के सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता परक पूर्ण करायें:- पुलकित खरे
निरीक्षण में विद्यालय निर्माण कार्य एवं किचेन गार्डन पूर्ण न मिलने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी व जेई के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी
हरदोई |मध्यान्ह भोजन योजना के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सभी नामित सदस्यों से कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी अधिकारी प्रत्येक माह पांच-पांच विद्यालयों का निरीक्षण करें और निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न की गुणवत्ता, शौचालय, पेयजल एवं साफ-सफाई के साथ मिड डे मील शेड आदि का भी निरीक्षण करें और हर माह की 10 तारीख से पहले अपनी निरीक्षण आख्या निर्धारित प्रारूप पर जिला बेसिक अधिकारी को प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगें।बैठक में जिलाधिकारी ने मिड डे मील में अंशिक परिवर्तन के सम्बन्ध में कहा कि बच्चों में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाने को लेकर मीनू के अनुसार रोटी सब्जी वाले दिन बच्चों को सोयाबीन, चना या सत्तू के ब्रान्डेड आटे को गेहूं के आटे मिक्श कर रोटी दी जाये और बच्चों को हरी सब्जी अधिक खाने में दी जाये तथा इसके अलावा बच्चों को निर्धारित दिन पर दूध एवं फल वितरण किया जाये। उन्होने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये बरसात से पहले अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों में अभियान चलाकर किचेन गार्डन बनवाना सुनिश्चित करें और 20 जून 2019 तक सभी स्कूलों के सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता परक पूर्ण करायें। श्री खरे ने कहा कि किसी भी स्कूल में 20 जून के बाद निरीक्षण में निर्माण कार्य एवं किचेन गार्डन पूर्ण नहीं मिले तो सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी व जेई के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। रसोईयों/हेल्पर के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उन्हें साफ-सफाई आदि के बारे में जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव को निर्देश दिये कि मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से ब्लाक स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर रसोईयों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ उन्हें विद्यालय की साफ-सफाई आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जायें। रसोईयों के मानदेय के सम्बन्ध में उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि समस्त रसोईयों के बैंक खाता संख्या एकत्र कर ली जाये और उनका मानदेय सीधे उनके खाते में भेजा जाये। खेल-कूद सामग्री क्रय करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि खेल-कूद सामग्री सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी नियमानुसार पंजीकृत फर्म से सभी विद्यालयों के लिए सात दिन क्रय कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न स्टाक के साथ अन्य सामग्री का भी मिलान कराया जायेगा और इसकी जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य की होगी और अगर खाद्यान्न स्टाक आदि मेें किसी प्रकार की गड़बड़ी पायी जायेगी तो सम्बन्धित प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से पाठ्य पुस्तकों के वितरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को बताया कि जनपद के 85 प्रतिशत विद्यालयों में उपलब्ध पाठ्य पुस्तके भेज दी गयी है और शेष विद्यालयों को जून के अन्त तक पाठ्य पुस्तकें भेज दी जायेगी। बैठक में जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि बैठक में दिये निर्देशों के क्रम में अपने विद्यालयों के समस्त कार्य निर्धारित समय में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी एसके रावत, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक सिन्हा, जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार, डा0 विजय कुमार सिंह, डा0विजय कुमार सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *