Home > पूर्वी उ०प्र० > धुमधाम से निकलीं भोले की बारात

धुमधाम से निकलीं भोले की बारात

विरेन्द्र प्रजापति
मधुबन(मऊ)-तहसील क्षेत्र के विभिन्न अंचलों में सोमवार को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर शिव मंदिरों में जहां श्रद्धालुओं ने बेलपत्र चढ़ाया कर जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी। वहीं मधुबन कस्बा में निकली शिव बारात में शामिल भारत की तीनों सेना की माडल मिसाइल लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी रही। आकर्षक झांकियों के बीच निकली शिव बारात में श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के नारे लगाते हुए पूरे कस्बे का भ्रमण किया।
  नगर पंचायत मधुबन के पांती गांव के शिवमंदिर, दुबारी के नागा जी शिवमंदिर, सुआह समेत क्षेत्र के दर्जनों शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर हर-हर महादेव के उदघोष के साथ जलाभिषेक किया। जबकि पांती व दुबारी के नागा जी कुटी स्थित शिवमंदिर पर आयोजित मेला का श्रद्धालुओं ने लुत्फ लिया। जबकि तहसील परिसर से निकली शिवबारात हर-हर महादेव के जयकारा के साथ चल रही भारत की माडल मिसाइल के बीच लोगों ने नारा लगाते हुए कस्बे का भ्रमण किया। शिवबारात में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। इस अवसर पर मुख्य रूप से रोहिर गुप्ता, संतोष जायसवाल, राजकुमार गुप्ता समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *