Home > स्थानीय समाचार > लखनऊ स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक सम्पन्न

लखनऊ स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक सम्पन्न

लखनऊ | शहर को स्मार्ट सिटी बनाये जाने के सम्बन्ध में नगर निगम, की एक बैठक मण्डलायुक्त श्री अनिल गर्ग की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में लेसा, पेयजल, परिवहन निगम, जल निगम, लोक निर्माण विभाग, सिचाई आदि विभागों के अधिकारीगण सम्मिलित रहे। मण्डलायुक्त श्री गर्ग ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत आने वाली सेवाओं में डेªनेज एवं पेयजल का डी0पी0आर0 मिशन निदेशक स्मार्ट सिटी को एक सप्ताह में भेज दिया जाये। शहर के लिए स्मार्ट सिटी एवं अमृत योजना हेतु फण्ड उपलब्ध हो चुका है, जो कार्यो के लिए मिशन निदेशक के माध्यम से पी0एफ0ए0डी0 द्वारा स्वीकृत किया जायेगा। उन्होने मुख्य अभियन्ता लेसा को निर्देश दिय ेहै कि एक सप्ताह में भूमिगत केबिल लाइन बिछाने के लिए सर्वे कराकर रिपोर्ट मिशन निदेशक स्मार्ट सिटी को उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि आई0टी0एम0एस0 के अन्तर्गत लखनऊ शहर में 178 चैराहों पर जक्शन इम्प्रूमेन्ट व ट्रैफिक सिग्नल का कार्य कराया जाना है इसके अतिरिक्त 100 सर्विलांस कैमरे लगाये जायेगे व 30 वैरिएबल मैसेज लगाये जायेगे जिसके लिए ए0डी0जी0 यातायात को पत्र लिखा जाये। उन्होने कहा कि लेसा अपने प्रोजेक्ट में शहर में ई-रिक्शा के लिए चार्जिंग प्वाइंन्टस भी शामिल करें। उन्होने परिवहन निगम को प्रदेश की बसों के स्मार्ट मैनेजमेन्ट सिस्टम की तरह सिटी बस सेवा के संचालन को प्रयोग के तौर स्मार्ट बनाये जाने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि दिव्यांगो के लिए पार्क का चयन कर स्मार्ट पार्क विकसित करने का प्रस्ताव भी शामिल करें। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री उदयराज सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री पी0के0श्रीवास्तव सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *