Home > अवध क्षेत्र > आवास एवं शौचालय निर्माण गुणवत्ता के साथ तेजी से कराया जायेः- मुख्य विकास अधिकारी

आवास एवं शौचालय निर्माण गुणवत्ता के साथ तेजी से कराया जायेः- मुख्य विकास अधिकारी

हरदोई | स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत बेसलाइन सर्वे एवं शौचालय निर्माण, मनरेगा के अन्तर्गत मानव दिवस सृजन, रासन कार्डों के सत्यापन तथा गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी राधेश्याम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारियों से कहा कि आवास एवं शौचालय निर्माण का कार्य गुणवत्ता के साथ कार्ययोजना के अनुरूप तेजी के साथ कराया जाये। उन्होने कहा कि दिसम्बर, 2017 तक जनपद को खुले मे शौंच मुक्त किया जाना है इसलिये शौचालय निर्माण के कार्य में विशेष तेजी लायी जाये। उन्होने मनरेगा के अन्तर्गत मानव दिवस सृजन की समीक्षा करते हुये कहा कि गांव में सभी कार्य मांगने बालों को मनरेगा में कार्य अवश्य दिया जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने राशन कार्डों के सत्यापन को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। गेहूं खरीद की समीक्षा करते हुये कहा कि किसानों का गेहूं क्रय केन्द्रों पर बिना किसी कठिनायी के क्रय किया जाये। अधिकारी क्रय केन्द्रों की आकस्मिक जांच करते रहे। बिचौलियों को गेहूं खरीद से दूर रखा जाये। बैठक में प्रधानमंत्री आवास, शौचालय एवं मनरेगा कार्यों में विकास खण्ड सुरसा, बिलग्राम, पिहानी व कोथावां की प्रगति काफी खराब पायी गयी। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारियों/ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिनकी प्रगति 50 प्रतिशत से कम है वह 02 दिनों के अन्दर लक्ष्य के अनुरूप कार्यों को स्वीकृत करा कर तेजी से कार्य करायें अन्यथा की स्थिति में संबंधित के खिलाफ एफ0आई0आर0 के साथ विभागीय कार्यवाही की जायेगी। विकास खण्ड सण्डीला के ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारियों के समय से कार्यों को स्वीकृत कराकर पूर्ण कराने पर मुख्य विकास अधिकारी ने सराहना करते हुये अन्य को भी इसी प्रकार कार्य करने के लिये कहा। इस अवसर पर परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी चंद्रिका प्रसाद, जिला विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी, डी0सी0एन0आर0एल0एम0 सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *