Home > स्थानीय समाचार > इलाहाबाद हत्याकाण्ड के बाद मुख्यमंत्री से मिले आश्वाासन पर आभार सभा

इलाहाबाद हत्याकाण्ड के बाद मुख्यमंत्री से मिले आश्वाासन पर आभार सभा

लखनऊ,20 मई 2017। तेली समाज उत्तर प्रदेश तत्वावधान में गांधी प्रतिमा हजरतगंज में समाज के हजारों लोगों मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा इलाहाबाद जनपद में हुए सामुहिक बलात्कार एवं हत्याकाण्ड मामले में आश्वासन के बाद मुख्यमंत्री का आभार जताया। आभार सभा का नेतृत्व भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद रामनारायण साहू द्वारा किया गया।  साहू ने बताया कि 23-24 अप्रैल के रात्रि 11 बजे से सुबह 4 बजे तक दबंगों के समूह ने इलाहाबाद जनपद के ग्राम जुड़ापुर थाना नवाबगंज मे ंसाहू परिवार के श्री मख्खन लाल के सामने ही पैतालिस वर्षीय पत्नी नीरा गुप्ता व पुत्रियों 23 वर्षीय कुमारी हार्षिता गुप्ता व 16 वर्षीय मीनाक्षी गुप्ता के साथ दरिन्दों ने सामूहिक बलात्कार किया और अन्त में इन दबंगों ने हत्या कर दी। इस परिवार मंे पुत्र रंजीत गुप्ता, पुत्री बबिता गुप्ता जिन्दा बच गई। मुख्यमंत्री ने 18 मई को बबिता व रंजीत से मुलाकात की और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी, केस की शीघ्र खुलासा, इलाहाबाद शहर में दो कमरों का आवास व बबिता और रंजीत को सरकारी नौकरी, एसटीएफ द्वारा केस की जाॅच कराने का आश्वासन दिया गया। तेली समाज उत्तर प्रदेश  ने मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भेजा है। मांग में इस घटना की सीबीआई जाॅच कराई जाने, केस की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट में कराई जाए, हत्यारों पर रासूका और गैगरेप, गैगस्टर की धारा लगाई जाए। पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद दी जाए। दोनों बच्चों को सुरक्षा दी जाए। परिवार को शस्त्र लाइसेंस दिया जाए। दोषियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने जैसी मांगे शामिल है। आभार प्रदर्शन का संचालन प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष रमाशंकर तेली ने किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रामऔतार साहू, राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एस.राहुल, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन अरविन्द गांधी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयकिशन साहू, इन्द्रजीत साहू, प्रदेश महिला अध्यक्ष विजयलक्ष्मी साहू, महिला महामंत्री अर्चना साहू, मीडिया प्रभारी राजेश साहू, कार्यकारी जिला अध्यक्ष संगीता साहू, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष दयाराम गुप्ता, शिवसागर साहू, पंकज साहू, कमलेश साहू, धीरज साहू आदि ने मुख्यमंत्री के आश्वासन पर आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *