Home > पूर्वी उ०प्र० > अनियंत्रित रोडवेज बस ने ली सीआरपीएफ जवान की जान मधुबन

अनियंत्रित रोडवेज बस ने ली सीआरपीएफ जवान की जान मधुबन

विरेन्द्र प्रजापति
मधुबन(मऊ)-स्थानीय थाना क्षेत्र के मधुबन- बेल्थरारोड़ मार्ग स्थित कठघराशंकर मोड़ पर गुरुवार कि देर सायं करीब आठ बजे अनियंत्रित रोड़वेज बस की चपेट में आने से घायल सीआरपीएफ के जवान को उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेंज दिया।
ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के कटघराशंकर गांव निवासी व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस का जवान सत्येन्द्र गोस्वामी (35) पुत्र सूर्यभान गोस्वामी एक माह की छुट्टी लेकर गांव आया था। उसकी तैनाती जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में थी। छुट्टी समाप्त होने के बाद वह शुक्रवार को अपनी ड्यूटी स्थल पर जाने वाला था। कि पहले ही गुरूवार की सायं आठ बजे रोडवेज बस ने उसकी मौत लेकर आ गई। वह गुरुवार दावा लेने के लिए कठघराशंकर तिराहे पर गया हुआ था। बलिया डिपो की रोडवेज बस जो गोरखपुर से बलिया जा रही थी कि अनियंत्रित होकर उसे ठोकर मारकर भाग निकली। दुर्घटना देख लोगों ने घायल जवान को उपचार के लिए जिला मुख्यालय एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया। वहां के लिए जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर लगते ही जहां गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हैं। मृतक जवान अपने मां-बाप का एकलौता बेटा था तथा उस बेटे के एक बेटा समेत दो बेटीयाँ हैं। परिवार का पालन पोषण उसी के कन्धों पर था। जहाँ मां-बाप अपना लाल खोया तो पत्नी ने अपना सुहाग बच्चों ने अपना पहचान खोया सभी का हाल बेहाल देख ग्रामीण भी अपने आंसुओं को रोक नहीं पाये और फुट-फुटकर रोयें। मृतक के चचेरे भाई अवधेश गिरीं के तहरीर पर पुलिस ने जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेंज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *