Home > पूर्वी उ०प्र० > बिना कनेक्शन ही आया बिजली का विल ,ग्रामीण परेशान

बिना कनेक्शन ही आया बिजली का विल ,ग्रामीण परेशान

रिपोर्ट–विवेक जायसवाल

चिलकहर(बलिया)। सलेमपुर उपकेन्द्र के गांव तांखा भरपुरवा मे बिना कनेक्शन दिये ही राजभर परिवार की हर घर पर तीन तीन हजार का बिजली बिल फर्जी तरीके से भेज दिये जाने से हड़कम्प मच गया है व महिलायें जाकर विद्युत उपकेन्द्र सलेमपुर पर जाकर नारेबाजी करने लगी व हाथो मे लाल पीली पर्ची लेकर खड़ी महिलाओ की वेदना देखने ही लायक थी। वही वृद्ध महिला सीरजिया देवी ने कहा कि दो महीने पहले घर पर आकर मीटर लगाये गये । हर घर पर व कहा गया खम्भे गिर रहे है।  बिजली मिलेगी तो घर रोशन होगा।  अब झोपड़ी मे रह रहे परिवारो के पास तीन तीन हजार रुपये का बिजली बिल पाकर महिलाओ की स्थिति बिगड़ती जा रही है व हैरान परेशान महिलायें जाकर पावर हाऊस पर हंगामा खड़ा कर दिया।  वहीं इसको लेकर डरी महिलाओ माया देवी ,श्रीमतिया,फुलमती,अवन्ती,मीना देवी,हवलदार समेत पीड़ित लोगो ने बताया कि अभी गांवो मे खम्भे लगाये जा रहे है व तार खीचा जा रहा है सबकुछ ठीक होने पर बिल देना पड़ता तो कोई परेशानी नही पर यह तो हम लोगो की गरीबी मे बट्टा सरकारी कर्मचारियो व अधिकारियो ने फजीहत करा डाली है।  इस बावत सलेमपुर उपकेन्द्र के जे ई यशवन्त सिंह का कहना है किन परिस्थितियों मे बिल आया है । यह जांच का विषय है बिना कनेक्शन कराये बिल आ ही नही सकता अगर बिजली नही जलता होगा तो अधिकारियो को अवगत कराया जायेगा व लोगो की समस्या को हल कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *