Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

270 शिकायतों सिर्फ 9 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
सीतापुर। जिलाधिकारी शीतल वर्मा की अध्यक्षता में सिधौली तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला। सम्पूर्ण समाधान दिवस में भाजपा के कसमंडा मण्डल उपाध्यक्ष ने एक क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में कई जा रही अनियमितताओं की शिकायत की। किसान यूनियन के रोहित सिंह ने नेशनल हाइवे पर आवारा पशुओं के कारण हो रहे सड़क हादसों को रोकने की मांग की। समाधान दिवस में 270 फरियादियों नें अपनी शिकायतें दर्ज करवाई। जिसमें नौ शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 71, पुलिस विभाग की 43, विकास विभाग की 69, समाज कल्याण विभाग की 7, शिक्षा विभाग की एक, स्वास्थ्य विभाग की एक व अन्य 78 शिकायत दर्ज हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, सीडीओ, डीएसओ, उपजिलाधिकारी एफारूकी, सीओ उदय प्रताप सिंह, कोतवाल आमोद रंजन सहित कईं जिला व स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *