Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > जिलाधिकारी के निर्देश पर विकासखंड बभनजोत में राजगीर मिस्त्रियों द्वारा कर रहे शौचालय निर्माण की जांच

जिलाधिकारी के निर्देश पर विकासखंड बभनजोत में राजगीर मिस्त्रियों द्वारा कर रहे शौचालय निर्माण की जांच

मोहम्मद खालिद

खोड़ारे गोण्डा: जिलाधिकारी के निर्देश पर विकासखंड बभनजोत में राजगीर  मिस्त्रियों द्वारा कर रहे शौचालय निर्माण की जांच जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी गई थी जिसमें 10 गांव की जांच रात 9: 00 बजे तक चली।  जिसमें पिपरा शरीफ, बनगवां ,भानपुर ,कसबा खास ,इस्लामपुर ,देवरिया, सबना, पिपरा बाराखा,अल्लीपुर की जांच की गई जिसमें टोटल राजगीर मिस्त्री 31 लाभार्थियों का काम करते मिले सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान सफाई कर्मी साथ साथ मौजूद रहे जांच अधिकारी के साथ एडीओ पंचायत बभनजोत सी एल टी एस टीम के अमीर अहमद, प्रभाकर जयसवाल,सचिंद्र मोहन ,जुबेर अहमद कुरेशी ,सुखराम जयसवाल ,अब्दुल मोईद, राधेश्याम ,मोहम्मद सईद मौजूद थे।  जिला पंचायत राज अधिकारी ने एडीओ पंचायत बभनजोत को निर्देशित करते हुए कहां है कि पूरे विकासखंड में एक अभियान चलाकर जल्द से जल्द अधूरे पड़े शौचालय का निर्माण कराकर साइड पर फोटो अपलोड कराएं।  ताकि 15 तारीख तक पूरे विकासखंड को खुले में शौच मुक्त किया जा सके इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए । क्षेत्र से वापस आने के बाद ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की गई।  जिसमें सभी सचिव को निर्देशित किया गया कि जो भी अवशेष शौचालय बचे हुए हैं।  उसको तत्काल पूर्ण करा कर अपने अपने गांव को खुले में शौच मुक्त कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *