Home > पूर्वी उ०प्र० > अपहरण छात्रा ने दिया सुजबुज का परिचय चंगुल से बचीं मधुबन

अपहरण छात्रा ने दिया सुजबुज का परिचय चंगुल से बचीं मधुबन

मधुबन(मऊ)- थाना क्षेत्र के मधुबन-मझवारा मार्ग स्थित पवनिया नाला के पास से मंगलवार कि सुबह एक छात्रा के अपहरण की सूचना से पूरे क्षेत्र में हडकम्प मच गया । लेकिन डायल 100 को देख छात्रा के शोर मचाने पर अपहरणकर्ता उसे छोड़कर भाग गए ।
थाना क्षेत्र के एक गांव की 12 वर्षीय छात्रा नित्य की भांति मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे पढ़ने के लिए घर से स्कूल के लिए पैदल निकली थी। इसी बीच पवनिया नाला के समीप बाइक सवार दो युवकों ने उसे डराकर बाइक पर जबरदस्ती बैठाया और लेकर भाग निकले। अपहरण कर्ता जैसे ही दोहरीघाट क्षेत्र के चौहान चट्टी के समीप पहुंचे ।छात्रा ने यूपी. डायल 100 पुलिस टीम को देख शोर मचाई।उसका शोर सुनकर पुलिस हरकत में आती तब तक अपहरणकर्ता छात्रा को छोड़कर फरार हो गए। उनके चंगुल से छूटी छात्रा ने पुलिस को आप बीती सुनाई। पुलिस उसे लेकर मधुबन थाने में पहुंची। और मधुबन पुलिस के सहयोग से छात्रा को उसके परिजनों को सौंप दिया ।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अवाक रह गए।बताया जाता है कि उक्त किशोरी कक्षा 4 की छात्रा थी।पवनिया नाला के समीप स्थित एक विधालय में पढ़ती थी ।पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *