Home > अपराध समाचार > जिला चिकित्सालय में फर्जी वर्दी धारिता दलाल से रहें सावधान – नाम काशीनाथ है

जिला चिकित्सालय में फर्जी वर्दी धारिता दलाल से रहें सावधान – नाम काशीनाथ है

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
 फैजाबाद । जिला चिकित्सालय ओपीडी के जिस कक्ष में डॉक्टर नानक शरन डॉक्टर रामकिशोर बैठते हैं उसका एक छोटा सा नजारा । आपने दलाल तो सुने होंगे लेकिन फर्जी वर्दी वाला दलाल जो चिकित्सालय के अधिकारियों कर्मचारियों पर अपना खासा दबाव रखता है वह ना तो जिला चिकित्सालय में ही किसी पद पर कार्यरत है और ना ही जिस विभाग का वह वर्दी और बिल्ला लगाता है उस विभाग से ही लेना देना है आपको बताते चलें कि जिला चिकित्सालय में कई वर्षों से यह कार्य कर रहा है दलाली का जो सूचना अधिकार के तहत मांगे गए जवाब में डॉक्टर नानक शरण ने लिखित रूप में दिया है कि काशीनाथ जिला चिकित्सालय में किसी भी पद पर कार्यरत नहीं है लेकिन पूर्व प्रमुख अधिक्षक डॉक्टर हरिओम श्रीवास्तव के हमराही हुआ करते थे वर्तमान प्रमुख अधीक्षक ट्रैक्टर अशोक कुमार राय के कार्यालय से निकलते ही उनके साथ साथ चलने का कार्य करता है काशीनाथ इसी की आड़ में पूरे जिला चिकित्सालय में करता है दलाली सभी पर चढ़ता है रोब।
वीडियो को देखें डॉक्टर नानक शरन के दाहिने साइड जो व्यक्ति खड़ा है वह एंबुलेंस चालक है और जो वर्दी में खड़ा है वह है काशीनाथ जो कई वर्षों से कर रहा है दलाली इसकी कई बार शिकायत होने के बावजूद भी आज तक कोई नहीं हुई कार्रवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *