Home > अपराध समाचार > नवाबगंज में पकडी गयी असलहा फेक्टरी

नवाबगंज में पकडी गयी असलहा फेक्टरी

हरिओम गुप्ता
कानपुर नगर। एसएसपी की स्वायडटीम और नवाबगंज थाना प्रभारी की संयुक्त टीम को कल एक बडी सफलता हाथ लगी है। असलहा फैक्ट्री का पुलिस द्वारा भांडाफोड किया गया है तथा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में 315 बोर के तमंचे, असलहा बनाने का सामान तथा अर्द्धनिर्मित असलहे भी मौके से बरामद किए गये है। वह फर्रूखाबादसे आये थे। बताया जाता है कि वह कानपुर के साथ ही अन्य जनपदो में अवैध असलहों की सप्लाई करते थे।
           पुलिस लाइर्न में प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि स्वाट टीमप्रभारी दिनेश कुमार यादव को सूचना मिली थी कि जनपद कानपुर व आस पास के जिलों में असलहा तस्कर सक्रिय है। देर रात उन्हे सूचना मिली कि कुछ असलहा तसकर अवैध असलकों व असलहा बनाने के उपकरण व भटठी के साथ फर्रूखाबाद से आए है। वह मंधना जाने के लिए केसा तिराहे के पास साधन का इंतजार कर रहे है। इस पर दिनेश कुमार यादव व नवाबगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूंछतांछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह फर्रूखाबाद में किराये के मकान में रहते है। वहीं पर फैक्ट्री संचालित है। वहां से वह कानपुर व अन्य जनपदों में इसकी सप्लाई करते है। उनकी गांव मंधना में फैक्ट्री डालने की योजना थी। एसएसपी ने बताया कि पकडे गये अभियुक्तों के नाम चैहल सिंह निवासी बगदौदी मंधना, अमित निवारी बगदौदी मंधना व देव सिंह निवासी भूल थाना सचेंडी का है। उनका पूरा परिवार इस धंधे में लिप्त बताया जाता है। चैहल फर्रूखाबाद में असलाहा बनाता है और उसका पूरा परिवार व रिश्तेदार इसकी सप्लाई करते है। ताला चाबी बनाने की आड में इस धंधे को यह सभी मिलकर चला रहे थे। चैहल ने पुलिस को बताया कि यह हुनर उसने अपने गुरू ध्यान सिंह से सीखा था। पुलिस अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *