Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > विश्व योग दिवस के अवसर पर बभनजोत विकाशखण्ड के अधिकारी कर्मचारियों ने मिलकर योगाभ्यास किया

विश्व योग दिवस के अवसर पर बभनजोत विकाशखण्ड के अधिकारी कर्मचारियों ने मिलकर योगाभ्यास किया

मोहम्मद खालिद

खोड़ारे गोण्डा:विश्व योग दिवस के अवसर पर विकाशखण्ड के अधिकारी कर्मचारियों ने मिलकर किया योगाभ्यास बताया योगाभ्यास की उपयोगिता ।
गुरूवार के दिन योग दिवस के अवसर पर विकासखण्ड परिसर में खण्ड विकासधिकारी योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में विकासखण्ड के अधिकारी कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया । योगाभ्यास के अवसर पर बोलते हुए खण्डविकासधिकारी ने कहा कि योगाभ्यास करने से शरीर मन और मस्तिष्क का विकास होता है।  योग मनुष्य के जीवन के लिये बहुत ही उपयोगी है।  हर व्यक्ति को योगाभ्यास करना चाहिए । इससे बड़े से बड़े रोग का नाश होता है और शरीर बलशाली व् मजबूत होता है । , इस अवसर पर एडियोपञ्चायत अवध नरेश द्विवेदी, पटल बाबू मो0 जैद सचिव सजंय,इंदल प्रसाद ,सीएलटी एस टीम के अमीर अहमद ,जुबेर अहमद ,जाकिर मो0 सईद ,राकेश चुनमुन जिला प्रभारी डॉ अरशद सहित ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *