Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > थाना खोडारे अंतर्गत दो अलग-अलग जगहों पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण लगभग 50 बीघा गेहूं जलकर राख

थाना खोडारे अंतर्गत दो अलग-अलग जगहों पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण लगभग 50 बीघा गेहूं जलकर राख

मोहम्मद मोइनुद्दीन
खोडारे गोण्डा : थानाक्षेत्र अंतर्गत स्थित दो अलग-अलग गांव ग्रामसभा ढढुवा कुटुबजोत और भावपुर के मजरा बेलवरिया में शनिवार दोपहर लगभग एक बजे शार्ट शर्किट से आग लग गई
जर्जर पोल व तारविधुत सप्लाई के चलते तार टूटकर गेहू के खेत मे गिर जाने से लगभग 50 बीघा खड़ी फसल गेहू का जलकर राख ग्रामीणों द्वारा कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया जिस्मे पहले मो0 रजा के खेत मे तार गिरा तो इनके खेत से आग लग ने से आग बढ़ते हुए कौशल किशोर का बाइस बीघा ,जटा शंकर दस बीघा ,झिनकू पचास बिस्सा ,दुर्गा देवी छ बीघा ,गजाधर दस बिस्सा, जहीर आलम का तीन बीघा, जफर शाह आलम का गेहू जलकर राख होगया ग्रामीणों की सूचना पर विधुत विभाग ने सप्लाई बंद किया ग्रामीणों का आरोप है कि जब इसकी सूचना दिया गया तब से अभी तक कोई विभाग का देखने नही आया और इसी सप्ताह में गेहू जलने के यह तीसरा वाकया है लेकिन विजली विभाग ने ध्यान नही दिया। जबकि तहसील दार मनकापुर ,राजस्व निरीक्षक रमेश पाठक तथा थाने की पुलिस जांच करने मौके पर आई राजस्व निरीक्षक रमेश पाठक ने बताया कि लगभग 40 बीघा गेहू किसानों का जल गया है इसकी रिपोर्ट तहसील को भेज दिया जाएगा जबकि विजली विभाग के पावर हाउस घारीघाट के जेई धननजीव कुमार के सीयूजी न0 पर जानकारी लेना चाहा तो उनका न0 बन्द था | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *