Home > अवध क्षेत्र > कानपुर के उधमी करेंगे गंगाकटरी गांव का विकास

कानपुर के उधमी करेंगे गंगाकटरी गांव का विकास

हरिओम गुप्ता
कानपुर नगर | ग्राम प्रधानों के साथ ग्रामीण अंचल के नागरिकों एवं नगर के प्रमुख समाजसेवियों के मिलन का कार्यक्रम हुआ जिसमें ग्रामीण आंचल का विकास कैसे हो, इस पर विस्तृत चर्चा की गयी। गंगा कटरी के ग्रामीण आंचज की विकास विकास को ध्यान में रखते हुए प्रखर जी महाराज ने बताया कि कटरी क्षेत्र के बच्चों को तैराकी के हुनर में निखारता लाने के लिए आधुनिक तरण तालाब का निर्माण कराया जायेगय, जिससे कटरी के बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा सकेगा और इंटर नेशनल तैराक इस क्षेत्र से निकल सकेंगे, जिससे वह बच्चो गांव तथा देश का नाम भी उज्जवल करेंगे। इन्हे सिखाने के लिए नेशनल स्तर के तैराक ट्रेनर रखे जायेंगे।
महाराज ने बताया कि यह स्कूल कक्षा 1 से 12 तक शिक्षण हेतुत अत्याधुनिक व्यवस्था केसाथ सीबीएसई बोर्ड के पाठयक्रम के अंतर्गत संचालित होगा। कहा निकट भविष्य में कटरी क्षेत्र के बच्चों को भारतीय सभ्यता के अनुरूप संस्कारित शिक्षा प्रदान करने हेतु संस्कृत महाविधालय की भी स्थापना की जायेगी। वहीं ग्रामीणों ने बिजली की समस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रात को बिजली की समस्या बनी रहती है जिससे कि बच्चों को पढाई का नुकसान हो रहा है जिस पर नगर के उधमियों ने सर्वेक्षण कराकर जनरेटर लगवाने की बात कही और कहा िकइस सम्बन्ध में बिजली विभाग के मंत्री श्रीकांत शर्मा से मिलकर निदान कराया जायेगा। नगर के समाजसेवियो ने कहा कि सांसद साक्षी महाराज द्वारा जो गंगा से सडक बनाने की घोषणा की गयी है। अगर सडक बन जाएगी तो प्शुपालन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग से वार्ता कर पशुओं का इलाज व ग्रामीणों के स्वास्थ्य के लिए कैंप लगवाए जायेगे। सुरेश गुप्ता ने बताया कि आगामी वर्ष 17 फरवरी को सकूल का लोकार्पण समारोह भी होना है जो भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं0 नरेन्द्र शर्मा तिरंगा व संचालन सुरेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार अग्रवाल, आशीष पाठक, अमित शुक्ला, हरि तिवारी, विनीता शर्मा, आत्म बोध प्रकाश, स्वाति कानोडिया, स्निग्धा अग्रवाल, रामगोपाल द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *