Home > पश्चिम उ० प्र० > लोकडॉन के पालन के लिए प्रधान के साथ ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा

लोकडॉन के पालन के लिए प्रधान के साथ ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा

हाथरस | गांव वाजिदपुर मैं ग्रामीणों ने कोरोना को लेकर उससे बचने के लये स्वयं मोर्चा संभल रखा है | जनपद के गांव वाजिदपुर मैं प्रधान पति के साथ ग्रामजनों ने कस्बे के दोनों तरफ मोर्चाबंदी कर दी है। जिससे वह लोगों को सख्ती से लॉक डाउन का अनुपालन करा सके। हर मोरचे पर कस्बे के दोनो तरफ 10 10 लोगों की टीम बनाई गई है जोकि 24 घंटे आने जाने वालों की निगरानी करती है। गावँ की और आने जाने वाले हर रास्ते हर एक आने जाने वाले व्यक्ति को आवश्यक काम से जाने देते है। अन्य को वापस भेज देते है। दो पॉइंट पर 10 10 लोग 24 घंटे मौजूद रह कर एक सच्चे नागरिक होने का फर्ज अदा कर रहे है | अगर देश का हर व्ययक्ति अपनी जिम्मेदारी समझ कर कोरोना के खिलाफ अपनी एक जंग छेड़ दे तो बहुत जल्द ही हमारा देश और हम कोरोना को जल्द ही परास्त कर देंगे | देश के हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी इसी तरह से निभानी चाहिए | जैसे वाजिदपुर के गावँ के निवासी निभा रहे है | हमारे देश के हर नागरिक को कोरोना के खिलाफ सभी वर्गों के साथ मिलकर कोरोना को जितने के लिए अपनी जंग जारी रखनी होगी तभो हम कोरोना जैसी महामारी से मुक्ति मिल सकेगी | जो लोग बिना कारण बाहर निकलते है उनको समझा बुझाकर घर भेज दिया जाता है। कोतवाल रमाशंकर शर्मा ने बताया की उनका भी ग्रामीणों को पूरा समर्थन है। लॉक डाउन का सही पालन कराया जा रहा है । किसी भी कीमत पर ढिलाई नही दी जाएगी। मोर्चे मैं कैलाश, बंटी, उमेश,सोनू,प्रदीप आदि शामिल है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *