Home > राष्ट्रीय समाचार > हिमांचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

हिमांचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

शिमला। हिमाचल प्रदेशमें नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर होंगे। जयराम ठाकुर को विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया है। जयराम ठाकुर 5 बार से विधायक हैं। प्रेम कुमार धूमल के हारने के बाद से जयराम ठाकुर को ही सीएम पद का दावेदार माना जा रहा था लेकिन पार्टी के अंदर उनके नाम की सहमति बनती नहीं दिखाई दे रही थी। जिसकी वजह से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का भी नाम चल रहा था। फिलहाल नेता चुने जाने के बाद अब जयराम ठाकुर सीधे राज्यपाल से मिलेंगे। इसके बाद 27 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह होगा। नाम की घोषणा होने के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की जनता की मिलकर सेवा करेंगे। जयराम ठाकुर मंडी जिले के सिराज से 5 बार विधायक चुने जा चुके हैं। दरअसल बीजेपी चाहती थी कि विधायकों में से ही किसी को नेता चुना जाए क्योंकि इससे किसी भी तरह के उपचुनाव का सामना नहीं करना पड़ेगा। जेपी नड्डा का नाम इसलिए आगे नहीं बढ़ाया गया। आपको बता दें कि भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में 68 में से 44 सीटें जीती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *