Home > मध्य प्रदेश > हिण्डालकों महान में इनोवेषन माह हुआ संपंन

हिण्डालकों महान में इनोवेषन माह हुआ संपंन

एक अच्छे अभियंता के साथ साथ अविष्कारक भी बनेः सेन्थिल नाथ
जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। हिण्डालकों महान परियोजना कें द्वारा माचर् माह में प्लांट एवं आवासीय परिसर में नयापन को बढ़वा देने के लिए कई तरह के कायर्क्रम आयोजित किया जाता है। हिण्डालकों महान में पिछले तीन वषर् से माचर् माह मे इनोवेषन माह के रूप में मनाया जाता है। इस वषर् इनोवेषन माह मे12 प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ, जिसमें 700 से ज्यादा प्रतिभागियो ने भाग लिया, जिसमें टाउनषीप के बच्चो व महिलाओ ने अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदषर्न करते हुए कई प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इस बार इनोवेषन माह में कई प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे आनलाइन क्वीज कम्पटीषनन, ई-लनिंर्ग प्रतियोगिता, रिवाडर् फेल्योर प्रतियोगिता, इनोवेषन वी नीड प्रतियोगिता, विज्ञान प्रतियोगिता, शाप फलोर प्रतियोगिता, एवं विभाग प्रतियोगिता बेस्ट आफ यू आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई। इनोवेषन मंथ के आयेाजन का मुख्य उद्उेष्य हैं कि प्लाण्ट व आवासीय परिसर में छोटे छोटे नयापन के प्रयासों से बड़ा परिवतर्न देखने को मिलता हैं जिससे ब्यक्तियों को अपने कायर् स्थल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। इस बार इनोवेषन माह में हिस्सा लिये प्रतियोगिता में महान कास्ट हाउस को पहला इनोवेषन को पेटेन्ट मिला, इस कायर्क्रम के आयेाजन में कास्ट हाउस प्रमुख संजय चतुवेर्दी व उनके टीम का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *