Home > मध्य प्रदेश > जिले मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

जिले मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

अमित पान्डेय
सिंगरौली | सिंगरौली बैढ़न राष्ट्रिय पोषण मिशन का हुआ शुभांरभ 08 मार्च, प्रदेश के साथ ही जिले मे भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयेजन स्थानीय सामुदायिक भवन विलोजी मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम मे कन्या पूजन किया गया । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पोषण मिशन का औपचारिक शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा राजस्थान के झुनझुन से किया गया। जिसका सीधा प्रसारण कार्यक्रम मे उपस्थित प्रतिभागीयों द्वारा देखा गया। माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा किये गये शुभांरभ के पूर्व भेपाल मे आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम मे माननीय मुख्यमंत्री महोदय के उदवोधन का सीधा प्रसारण कार्यक्रम के दौरान दिखाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम मे बालिकाओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शानदार प्रस्तुति दी गई। विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को इस अवसर पर साल श्रीफल प्रषस्ति पत्र प्रदान कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे राष्टीय पोषण मिशन के अंतर्गत 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों मे ठिगनेपन से बचाव एवं इसमे कमी लाना, 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का अल्प पोषण से बचाव एवं इसमे कमी लाना, 6 माह से 59 माह तक के बच्चों मे एनीमिया के प्रसार मे कमी लाना तथा 15 से 49 वर्ष की किषोरियो, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओें मे एनीमिया के प्रसार मे कमी लाना, तथा कम बजन के साथ जन्म लेने वच्चों की संख्या मे कमी लाने का उददेष्य निर्धारित किया गया है जिसे वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2019-20 के मध्य तीन वर्षो मे समय वद्व कार्यक्रम चलाया जा कर उक्त उद्देश्य को प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राष्ट्रीय पोषण मिशन अंतर्गत कुपोषण निवारण मे सहायक विभिन्न मंत्रालय की येजनाओं का अभिशरण किया जाना है। जिसमे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की आंगनवाडी के सेवायें प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना येजना एवं सबला योजना लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं जननी सुरक्षा योजना पेय जल एवं स्वच्छता मंत्रालय की स्वच्छ भारत मिशन खद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय की सार्वजनिक वितरण प्रणाली ग्रामीण विकास मंत्रालय की मनरेगा पंचायति राज एवं स्थानीय निकाय मंत्रालय की पेय जल एवं शौचालय संबंधित योजनाओं की मैपिग कर सम्मलित कार्ययोजना तैयार की जानी है। जिले मे उक्त उद्देश्यों को प्राप्त करने हेतु पूर्व तैयारियों के संबंध मे विभिन्न सहयोगी विभागो जैसे- पंचायती राज संस्थान, नगरीय निकाय, स्कूल शिक्षा विभाग, जल संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छय भारत मिशन के साथ समन्वय बैठक का आयोजन दिनांक 06 मार्च 2018 को किया जाकर अभियान के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का चयन जैसे- प्रत्येक ग्राम तथा टोले मोहल्ले मे नुक्कड बैठक, रैली का आयोजन, नारे लेखन, गृह भेट का आयेजन जिले की समस्त 2148 विद्यालयो मे (प्राईमरी 1506, मिडिल 507, हाईस्कूल 73 तथा हायरसेकेण्डी 62) पोषण सभाओ का आयेजना किये जाने का कार्य पंचायती राज संस्थान तथा नगरीय निकास को संमलित किया जाकर गतिविधियों का आयोजन किया जावेगा जिले के कुल 1421 आंगनबाडी केन्द्रो तथा 114 मिनी आंगनबाडी केन्द्रो मे दिनांक 07 मार्च 2018 को सत प्रतिशत दर्ज बच्चो का वजन लेने का कार्य त्यौहार के रूप मे समस्त केन्द्रो मे मनाया जावेगा। पोषण मिशन से संबंधित क्विज/प्रतियोगिता का आयोजन 2148 स्कूलो एवं 10 महाविद्यालयों मे कराया जावेगा समस्त आंगनबाडी केन्द्रो मे ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवसो का आयोजन किया जावेगा। बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ अतिथयों द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे महापौर नगर पालिक निगम सिंगरौली श्रीमती प्रेमवती खैरवार विधायक सिंगरौली श्री रामलल्लू बैस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली प्रियंक मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमन वर्मा, प्राध्यापक शासकिय महाविद्यालय बैढन श्रीमती वीणा तिवारी, समाजसेवी श्रीमती रेहाना सिद्वीकी, श्रीमती सुब्रता झा, श्रीमती बंदना, श्रीमती आरती पाण्डेय, श्रीमती जयमाला शर्मा, श्रीमती किरण जैन पार्षद श्रीमती सरोज सिंह एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी, इलेक्टानिक तथा प्रिंट मिउया के प्रतिनिधि, महिलाऐं एवं बच्चे सहित गणमान्य नगारिकों की उपस्थिति सहराहनीय रही।अंन्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रिलायंष शासन पावर प्रोजेक्ट के सौजन्य से कार्यक्रम के पूर्व महिलाओ को स्वच्छता एवं पर्यावरण से संबंधित संदेश देने के उददेष्य से फित्मों का प्रदर्षन स्थानीय छवीगृह मे किया गया। फिल्म प्रदर्षन के दौरान रिलायंस सासन पावर सीएसआर प्रमुख राजीव दत्ता, विनी महतो, श्रीमती वरणाली महापात्रा सहित ग्राम पंचायतो के सरपंच जपनद सदस्य जिला पंचायत सदस्यों सहित लगभग 400 महिलाऐं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *