Home > मध्य प्रदेश > अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के कर्मचारियों ने 18 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के कर्मचारियों ने 18 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मगनलाल झांझोट के आवाहन पर मध्य प्रदेश के 52 जिलों में यह चरणबद्ध आंदोलन का चौथा चरण दिनांक 25 अप्रैल 2022 को सफल रहा सफाई कर्मचारियों की मुख्य मांगे सफाई कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाए, सफाई कार्य में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर स्थाई भर्ती कराई जाए। नगर निगम नगर पालिका एवं नगर परिषदों में कार्यरत सफाई कामगारों को जो आज दिनांक तक कार्यरत हैं चाहे वह संविदा अंशकालीन रोस्टर हो या आउट सोर्स पर हो सभी का स्थायीकरण कर तत्काल नियमितीकरण किया जाए, सफाई कर्मचारी के पद को प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड से भर्ती प्रक्रिया को समाप्त किया जाए सफाई कर्मचारियों के पद की भर्ती सीधी भर्ती से की जाए, सफाई कर्मचारी के पद से रोस्टर प्रणाली को समाप्त किया जाए रोस्टर लागू होने से अन्य वर्ग के लोग सफाई कर्मचारी के पद पर भर्ती हो जाते हैं। लेकिन सफाई का कार्य नहीं किया करते है केवल सफाई कामगार समुदाय से ही सफाई कर्मचारी रखे जाए, सफाईदार वर्ग के कर्मचारी जो अन्य पदों पर कार्यरत हैं जैसे वाहन चालक सुपरवाइजर फायर हेल्पर इत्यादि उनके पद नाम के साथ समान पद समान वेतन का लाभ दिया जाए। सफाई कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर उनके परिवार के आश्रित एक सदस्य को योग्यता अनुसार नियुक्ति प्रदान की जाए, सफाई कर्मचारियों के पिता/पति/पत्नी में से सेवा में रहते हुए आकस्मिक मृत्यु होती है तो उस परिवार के किसी एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए,सफाई कर्मचारियों का EPF प्रतिमाह कटौती किया जाता है लेकिन वह EPF राशि EPF खाता में जमा नहीं की जाती है। ऐसे जवाब दे अधिकारी के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही की जाए सफाई कर्मचारियों के हक अधिकार प्राप्त हो सके इस विचार प्रयास को आगे बढ़ाते हुए। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन सिंगरौली एवं अजाक्स नगरीय निकाय प्रकोष्ठ सिंगरौली के संयुक्त तत्वाधान में सेकंड शिफ्ट सफाई काम बंद करते हुए नगर निगम कार्यालय सिंगरौली में भारी संख्या में सफाई कामगार उपस्थित होकर इस चरणबद्ध आंदोलन को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम से आयुक्त को ज्ञापन पत्र सौंपा गया ज्ञापन पत्र सौंपने में सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *