Home > स्थानीय समाचार > शहर में अब यातायात नियमानुसार हेलमेट पहने बिना नही मिलेगा पेट्रोल

शहर में अब यातायात नियमानुसार हेलमेट पहने बिना नही मिलेगा पेट्रोल

तरुण जयसवाल
लखनऊ। मंगलवार को भी जारी रहा वाहन चेकिंग अभियान आज दिनाक 17 जुलाई 2018 को बीरबल साहनी मार्ग पर बने इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर एस.आई सिद्धारत सिंह व साथी पुलिस कर्मी मायाराम यादव के साथ यातायात नियमो को नजरअंदाज करने वाले लोग बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालो पर हुई कानूनी कार्यवाही और गाड़ियों के चालान बीते दिनों लखनऊ के एस.एस.पी कालनिधि नैथानी ने शहर की कानूनी व्यवस्था सुधारने के लिए बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वाले व बिना हेलमेट वाहनों में पेट्रोल भरवाने वालो के उप्पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।  जिसके चलते ही वाहन चलाने वाले लोग जो यातायात नियमो के प्रति नज़रन्दाज़गी दिखा रहे है । उन्हें कानूनी दायरे में लाने के लिए व बिना किसी सुरक्षा के वाहन चला रहे लोग दूसरों के साथ ही खुद के लिए भी खतरा बन रहे है। जिस कारण पुलिस को यातायात नियमो के लिये सख्त होना पड़ रहा है।

कैमरा की मदद से ई-चालान
पेट्रोल पंप को दिए सख्त आदेश बीते महीनों में जब वाहन में पेट्रोल भरवाने जाते थे । तो वह आप से कोई कभी नही कहता था कि हेलमेट लगाओ नही तो पेट्रोल नही मिलेगा । जी हा लखनऊ में यातायात नियमो के अनुसार पुलिस कर्मियों की सहायता से शहर के पेट्रोल पंप पर कुछ एसा ही हो रहा है। साथ ही पेट्रोल पंप पर लगे सीसी टीवी कैमरा व स्पाई कैमरा की मदद से ई-चालान भी किये जा रहे है।
पुलिस को देख भागते लोग
वाहन में फर्राटा भरते लोग व तेज रफ्तार वाहन के साथ करतब करते शाहोदे जो हेलमेट को सिर्फ पुलिस से बचने का हतियार ही मानते है । उन्हें यह नही लगता कि हेलमेट उनकी जान भी बचा सकता है। चल चेकिंग अभियान को दूर से ही देख कर अपना रुख बदल लेते है । तो कभी पकड़े जाने पर झूठ का सहारा लेकर बचना चाहते है और कुछ भीड़ में पुलिस को चकमा देकर भागने की हर नाकाम साज़िश आज़माते है। एस.आई सिद्धारत सिंह ने हमे बताया कि इन हालातों से भी पुलिस को सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *