Home > स्थानीय समाचार > सिखों की मांगः हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए भेजी जाय मुक्तिवाहिनी

सिखों की मांगः हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए भेजी जाय मुक्तिवाहिनी

लखनऊ। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद उत्पन्न हिंदुओं के प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए भारत सरकार को बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए। आवश्यक हो तो बांग्लादेश में सेना भेजी जाए। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा, महामंत्री हरपाल सिंह जग्गी और प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने शनिवार को यह बयान जारी किया। भारतीय सेना विनाशकारी ज्वलंत समस्या के निस्तारण में सक्षम है। हर हाल में बांग्लादेश के हिन्दुओं की सुरक्षा होनी चाहिए। भारत सरकार की ओर से यह सख्त संदेश सारी दुनिया में जाना चाहिए कि जहां भी भारतीय और हिंदू समाज है भारतीय सरकार और सेना उनकी रक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। इस कार्य में भारत का प्रत्येक नागरिक भारत सरकार और बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ खड़ा है। इतिहास गवाह है कि सिख समाज के गुरु हरगोबिंद साहिब से लेकर गुरु गोबिंद सिंह और उनके बाद, बंदा सिंह बहादुर ने भी ऐसे कट्टरवादियों जो धर्म के नाम पर हत्या और अत्याचार करते है, का सफाया किया था। सेना के अतिरिक्त सिख समाज आवाहन करता है कि हर सिख अपना धर्म समझते हुए आज भी इन कट्टरपंथियों से लड़ने के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने के लिए तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *