Home > स्थानीय समाचार > प्रमोशन में आरक्षण के विरोध में बनेगी रणनीति 27 मई को, होंगे कई संगठन लामबंद

प्रमोशन में आरक्षण के विरोध में बनेगी रणनीति 27 मई को, होंगे कई संगठन लामबंद

जुटेंगे राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के पदाधिकारी सहित मार्गदर्शक लखनऊ के दारुलसफा हाल में
लख्नऊ | प्रमोशन में आरक्षण के विरोध में शनिवार 27 मई को सुबह 11 बजे लखनऊ के ए ब्लाक कामन हाल में राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के तमाम पदाधिकारी सहित कई संगठनों को आमंत्रित किया गया है जिससे आगे के संघर्ष की रणनीति बनाई जा सके और सड़कों पर संघर्ष कर सकें |
राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के महासचिव सौरभ जायसवाल नें कहा कि प्रमोशन में आरक्षण न सिर्फ असमानता बनाता है अपितु क़ाबलियत और अधिकार का हनन भी है, अब जब एक तबके को नौकरी में आरक्षण दे दिया गया है तो कोई औचित्य नहीं बचता कि अब प्रमोशन में भी आरक्षण दिया जाये |
राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के नेता प्रवीण विश्वकर्मा नें बताया कि योग्य व्यक्ति चाहे जिस जाति का हो अपनी योग्यता से प्रमोट होगा ही फिर प्रमोशन में आरक्षण देनें का प्रस्ताव समाज में भेदभाव का जहर फैलानें की तरह है, भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रमोशन में आरक्षण के लिए अध्यादेश प्रस्तावित करना न सिर्फ सरकार की तुष्टिकरण नीति को दर्शाता है बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों को आपस में नफरत कराने को प्रेरित करता है |
विदित हो कि देश आरक्षण के दंश से अबतक उबर नहीं पाया है ऐसे में प्रमोशन में आरक्षण होना मंडल कमीशन की पुनरावृत्ति जैसा होगा जिसे समाज एफोर्ड नहीं कर पायेगा |अगर सरकार ये समझनें को तैयार नहीं है तो सामाजिक संघर्ष के लिए तैयार रहे क्यूंकि ये कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है कि फिर से सामाजिक बिखराव जातिगत आधार पर हो |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *