Home > स्थानीय समाचार > नगर निगम के जोनल कार्यालय एवं प्रत्येक मतदेय स्थल पर सम्बन्धित मतदाता सूची अवलोकित की जा सकती है

नगर निगम के जोनल कार्यालय एवं प्रत्येक मतदेय स्थल पर सम्बन्धित मतदाता सूची अवलोकित की जा सकती है

 
नगर निगम के 8 जोनल कार्यालयों तथा जनपद की सभी नगर पंचायत कार्यालयों पर मतदाता जागरूकता हेतु विशेष कैम्प लगाये जायेगें
        लखनऊ |  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (नग0नि0) कौशलराज शर्मा ने बताया कि  जनपद लखनऊ की लखनऊ नगर निगम तथा 08 नगर पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु मतदाता सूची का मतदान केन्द्रो/मतदान स्थलों पर प्रकाशन 09 मई 2017 को किया गया इस विषय में नये परिसीमन के  अनुसार वार्डो एवं मतदेय स्थलों में परिवर्तन को देखते हुए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक कलेक्टेªेट स्थित डा0 ए0 पी0 जे0अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई।
       जिलाधिकारी ने बताया कि  नगर निगम के जोनल कार्यालय एवं प्रत्येक मतदेय स्थल पर सम्बन्धित मतदाता सूची अवलोकित की जा सकती है तथा मतदातता सूची बूथ पर भी चस्पा की जायेगी। उन्होने बताया कि मतदाता सूची में नये नाम शामिल कराने, नाम विलोपित कराने एवं नाम संशोधित कराने हेतु मतदेय स्थल के अलावा नगर निगम से सम्बन्धित जोन कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय, सम्बन्धित अपर नगर मजिस्टेªेट/ उप जिला मजिस्टेªेट कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) कमरा नं0- 50 कलेक्टेªेट लखनऊ कार्यालय में भी फार्म 09 मई 2017 से 15 मई 2017 तक प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि जोन कार्यालयों के दूरभाष नम्बर भी जारी किये गये है जिन पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होने बताया कि नगर निगम जोन-1 का दूरभाष संख्या-0522-2625990, जोन न-2 का दूरभाष नंम्बर-0522-2653688, जोन न-3 का दूरभाष नंम्बर-0522-2329270, जोन न-4 का दूरभाष नंम्बर-9889790107, जोन न-5 का दूरभाष नंम्बर-9415607794, जोन न-6 का दूरभाष नंम्बर-0522-2253322, जोन न-7 का दूरभाष नंम्बर-0522-2354490, जोन न-8 का दूरभाष नंम्बर-8090572804 तथा जिला निर्वाचन कार्यालय का दूरभाष नं0-0522-2628424 है।
      जिलाधिकारी ने बताया कि  नये परिसीमन की जानकारी देने तथा दावा आपत्ति प्राप्त करने हेतु 12 मई 2017 एवं 13 मई 2017 को नगर निगम के 8 जोनल कार्यालयों तथा जनपद की सभी नगर पंचायत कार्यालयों पर मतदाता जागरूकता हेतु विशेष कैम्प लगाये जायेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन कर्मिको की डियूटी मतदाता सूची के पुनरीक्षण में लगाई गई है वे यदि डियूटी से अनुपस्थित होगे या अन्य कोई शिथिलता बरतेंगे तो उनके वेतन रोकते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
      जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि  पुनरीक्षण कार्यक्रम केवल 15 मई 2017 तक है तथा मतदाता सूची में नाम शामिल होने हेतु दावा समय सीमा के अन्तर्गत करें। नये परिसीमन के पश्चात् संशोधित मतदाता सूची आनलाइन भी देखी जा सकती है । उन्होने बताया कि नये परिसीमन के अनुसार पुराने वार्डो के कुछ मतदाता दूसरे वार्डो में शिफ्ट किये गये है मतदाताओं की सुविधा हेतु एक सूची बनाकर दी जा रही है जिससे वह जान सके कि उनका नाम पुराने वार्ड में नही है तो किस वार्ड में मिल सकता है। उन्होने कहा कि  जिला प्रशासन ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदाता बनाने हेतु दृढ संकल्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *