Home > स्थानीय समाचार > मोहनलालगंज में व्यापारी के भतीजे के साथ लूट, 48 घंटे बाद भी नही लगा लुटेरों का सुराग

मोहनलालगंज में व्यापारी के भतीजे के साथ लूट, 48 घंटे बाद भी नही लगा लुटेरों का सुराग

मोहनलालगंज, लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कनकहा गांव के पास हाइवे पर बाइक सवार बेखौफ बदमाशो ने डाले से बुद्ववार को किराना का सामान खरीदने लखनऊ जा रहे व्यापारी के भतीजे व चालक को असलहा लगाकर 80 हजार‌ रूपये लूटने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशो पर‌‌ लूट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर बदमाशो की तलाश में‌‌ जुटी मोहनलालगंज पुलिस व एसओजी की सयुक्त टीमों 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पकड़ने में नाकाम रही।
एसीपी संजीव कुमार सिन्हा के मुताबिक कनकहा गांव में शाश्वत किराना स्टोर चलाने वाले धर्मेन्द्र साहू के भतीजे आशीष साहू ने पुलिस को सूचना दी कि वह 2 लाख 55 हजार रूपये लेकर छोटा हाथी डाले से बुद्ववार की दोपहर चालक संजय रावत के साथ लखनऊ के पांडेगंज किराने का सामान खरीदने जा रहा था। वह डाले से जैसे ही चालक संग आशीष
लखनऊ-रायबरेली हाइवे पर स्थित सरदार पटेल डेंटल कालेज के पास पहुंचा ही था कि पीछे से दो पल्सर बाइको से आये नाकाबपोश बदमाशो ने डाले को ओवरटेक कर रोककर टक्कर मारने का आरोप लगाकर चालक की पिटाई कर व्यापारी के भतीजे आशीष से छीना झपटी कर रूपयो से भरा बैग छीनकर भाग निकले थे। पीड़ित की सूचना पर मौके पर पुलिसफोर्स के साथ पहुंचे कोतवाल जीडी शुक्ला व मेरे द्वारा पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की गई तो डाले की तलाशी के दौरान पुलिस को सीट के पीछे से छीना झपटी के दौरान गिरे 1 लाख 75 हजार रूपये डाले के अंदर ही मिल गए जबकि 80 हजार रूपये गायब थे। पुलिस ने डाले से बरामद पैसे व्यापारी धर्मेन्द्र साहू को लौटने के साथ उसके भतीजे आशीष की तहरीर पर अज्ञात बदमाशो के विरूद्व लूट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिये डीसीपी दक्षिणी की एसओसी सहित मोहनलालगंज पुलिस की कई टीमें लगायी गयी हैं लेकिन दिन दहाड़े घटित हुई उक्त दुस्साहसिक घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अब मोहनलालगंज पुलिस बदमाशो का सुराग लगाने में नाकाम रही। कोतवाल जीडी शुक्ला की माने तो घटना को अंजाम देने वाले बदमाशो के धरपकड़ के प्रयास जारी हैं जल्द ही बदमाशो को पकड़कर व्यापारी के भतीजे से लूटी गयी रकम बरामद की जायेगी।
नवीन वर्मा, मोहनलालगंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *