Home > स्थानीय समाचार > लविप्रा प्रवर्तन जोन 1 में विहित/जोनल अधिकारी व अवर अभियंता के संज्ञान में आने के बाद भी संरक्षण में सील तोड़कर मानकों के विपरीत अवैध निर्माण जारी

लविप्रा प्रवर्तन जोन 1 में विहित/जोनल अधिकारी व अवर अभियंता के संज्ञान में आने के बाद भी संरक्षण में सील तोड़कर मानकों के विपरीत अवैध निर्माण जारी

प्रवर्तन अधिकारियों के हौसले बुलंद कर रहे उपाध्यक्ष की छवि को धूमिल
लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रवर्तन जोन 1 में पूर्व अवर अभियंता की राह पर वर्तमान अवर अभियंता आशीष श्रीवास्तव भी चल पड़े हैं और सील अवैध निर्माण में निरंतर नियम विरुद्ध निर्माण करा रहे हैं। यही नही विहित/जोनल अधिकारी के संज्ञान में व संरक्षण में बी 78 , विभिति खंड 98 ए के बगल में , गोमतीनगर लखनऊ में नियम विरुद्ध अवैध निर्माण में सील तोड़कर खुलेआम अवैध तरीके से निर्माण कराया जा रहा है। बार बार अवर अभियंता व विहित/जोनल अधिकारी के खबरों के प्रकाशन , जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतों के बाद भी व जानकारी संज्ञान में लाने पर भी खुलेआम अवैध निर्माण हो रहा है । अभी तक थाने पर प्राथिमिकी दर्ज कराकर चोरी छुपे हो रहे उक्त अवैध निर्माण को क्यों नही रोका गया। विहित/जोनल अधिकारी वंदना पांडेय ने त्वरित अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अवर अभियंता की मासिक रिपोर्ट के आधार पर उक्त अवैध निर्माण को ध्वस्त करने हेतु आदेश जारी करके तत्परता से उक्त नियम विरुद्ध धवास्तिकरण क्यों नही गया गया ? क्या विहित/जोनल अधिकारी जानबूझकर शीघ्र कार्यवाही नही कर रही हैं। क्या अवध निर्माण कर्ता को जान बूझकर विहित अधिकारी द्वारा अवैध निर्माण को पूरा करने में सहयोग किया जा रहा है ? अगर विहित/जोनल अधिकारी वंदना पांडेय ने समय से वाद का निस्तारण कर ध्वस्तीकरण आदेश जारी करके उक्त अवैध निर्माण को प्राथमिकता से ध्वस्त कर दिया होता तो आज लगभग 6 तल का अवैध निर्माण पूर्ण नहीं होने जा रहा होता। जब विहित/जोनल अधिकारी वंदना पांडेय से जानकारी ली गयी तो उन्होंने त्वरित कार्यवाही करने का झूठा आश्वासन दिया और कहा कि सील तोड़कर मानकों के विपरित निर्माण होने पर कार्य रोकने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की हैं। यह गैर जिम्मेदाराना जवाब देकर विहित/जोनल अधिकारी वंदना पांडेय अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़कर उपाध्यक्ष लविप्रा की छवि को धूमिल किया हैं। विहित/जोनल अधिकारी वंदना पांडेय के संज्ञान में होने के बावजूद भी बे खोंप मानकों के विपरीत निर्माण कर्ता द्वारा सील तोड़कर लगातार मानकों के विपरीत उक्त सील अवैध निर्माण में मानकों के विपरीत निर्माण कराने का खेल जारी हैं। सील हुए मानकों के विपरीत निर्माण का कार्य रुकवाने की जगह नए जेई आशीष कुमार श्रीवास्तव भी बिल्डर से मिले हैं। श्री श्रीवास्तव बता रहे हैं कि पुराने जेई ने कराया है मानकों के विपरीत निर्माण, बस यह गैर जिम्मेदाराना जवाब देकर अपना कर्तव्य पूरा कर दिया। जब सील होने के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही पर जानकारी ली गयी तो उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण सील होने के बाद पुलिस की अभिरक्षा में दिए जाने के बाद पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस की होती हैं। जब श्री श्रीवास्तव से पूछा गया कि सील बिल्डिंग में निर्माण कार्य न रुकने पर प्राधिकरण ने पुलिस के खिलाफ क्या कार्यवाही की है तो उन्होंने जवाब में कुछ नही बोला। देखना अब यह हैं कि उक्त मानकों के विपरीत सील तोड़कर कराए जा रहे निर्माण को उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण तुरंत कार्यवाही करके के पुनः सील करके ध्वस्तीकरण आदेश करते हुए समय से वाद निस्तारण न करने के लिए विभागीय कार्यवाही करते है या उक्त सील तोड़कर मांनकों के विपरीत अवध निर्माण करवाने के लिए विहित/जोनल अधिकारी वंदना पांडेय को अभयदान देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *