Home > स्थानीय समाचार > लखनऊ में बिना नक्शा पास कराए बनी बिल्डिंग सील,

लखनऊ में बिना नक्शा पास कराए बनी बिल्डिंग सील,


एलडीए ने की कार्रवाई, कांप्लेक्स और अवैध अपार्टमेंट में टीम ने लगाया ताला
लखनऊ। लखनऊ में एलडीए ने बिना नक्शा पास करवाए ही किए गए चार बड़े अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की। प्राधिकरण ने अलग अलग थाना क्षेत्रों में यह कार्रवाई की है। जिसमें एक कांप्लेक्स और एक अवैध अपार्टमेंट को सील कर दिया गया है। प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि रजनीश चन्द्र यादव व अन्य द्वारा काकोरी के कठिगरा में आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर लगभग 3500 वर्गफीट क्षेत्रफल में बेसमेंट समेत दो तलो पर दुकानों का निर्माण कराया गया था। इसी तरह डॉ एके यादव, मुन्ना व अन्य द्वारा काकोरी के ग्राम-नटकोरा में लगभग 4 बीघा क्षेत्रफल में पूर्व विकसित अनाधिकृत कालोनी में बिजली के खम्भे लगाने पूर्व निर्मित तीन मंजिला भवन में फिनिशिंग फ्लोरिंग का कार्य कराया जा रहा था। विश्वनाथ लोधी, विनोद लोधी व अन्य द्वारा पारा के नरपत खेडा में लगभग 2200 क्षेत्र में बेसमेंट समेत अन्य तलों पर दुकानों का निर्माण कराया गया था। इसके अलावा वली व अन्य द्वारा पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत काकोरी मोड़ से पहले मेडो हॉस्पिटल के बगल में लगभग 1400 वर्गफुट क्षेत्रफल में व्यवसायिक निर्माण करवाया जा रहा था लखनऊ प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना इन निर्माणों के विरुद्ध कोर्ट से सीलिंग के आदेश मिले थे। इसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत कुमार पाण्डेय, भानू प्रताप वर्मा, प्रमोद कुमार पांडेय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया। वहीं एलडीए के अधिकारियों ने बताया अवैध रूप से जो भी बिना मानचित्र के निर्माण होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *