Home > स्थानीय समाचार > लखनऊ इटौंजा महोना चौकी प्रभारी राजेश यादव ने की पीस कमेटी की बैठक क्षेत्र में शांति व्यवस्था

लखनऊ इटौंजा महोना चौकी प्रभारी राजेश यादव ने की पीस कमेटी की बैठक क्षेत्र में शांति व्यवस्था

राज शुक्ला
महोना लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के लिए देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। उसी सिलसिले में प्रदेश पुलिस प्रशासन के द्वारा जो गाइडलाइंस जारी की गई है । उसी के संदर्भ में आम जनता को अवगत कराने के लिए जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारी कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जिससे कि प्रदेश में कोई किसी तरह की अप्रिय घटना न घटित होने पाए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से किसी भी तरह के जुलूस के कार्यक्रमों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है। किसी भी समुदाय के व्यक्ति को किसी भी तरह का जुलूस निकालने के लिए पाबंदी लगाई गई है। 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम होने की वजह से इसी सिलसिले में लखनऊ के एसपी ग्रामीण आदित्य लहंगे के दिशा निर्देशों के अनुपालन में हृदेश कठेरिया क्षेत्राधिकारी बख्शी का तालाब के द्वारा स्थानीय थाना इटौंजा थाना प्रभारी नंदकिशोर एवं चौकी प्रभारी महोना राजेश कुमार यादव महिगवा चौकी प्रभारी अमीर बहादुर सिंह एवं इटौंजा थाना पुलिस के सभी पुलिस जवानों को सख्त निर्देश दिए है लखनऊ एसपी ग्रामीण ने इटौंजा थाना बख्शी का तालाब थाना माल थाना मलिहाबाद थाना निगोहा क्षेत्रों को हिदायत देते हुए कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। इसीलिए आज नगर पंचायत महोना पुलिस चौकी के प्रभारी राजेश कुमार यादव ने स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संभ्रांत एवं क्षेत्र के प्रधान बीडीसी सभासद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करके क्षेत्र में अमन शांति सुरक्षा व्यवस्था हेतु सभी लोगों को आगाह किया गया कि आप लोग क्षेत्र में अपने ग्राम पंचायतों में अमन चैन शांति का सहयोग दें। किसी के बहकावे में न आकर किसी भी तरह का गैर कानूनी कार्य न करें जिससे आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी हो किसी को यदि किसी प्रकार की शिकायत हो तो वह लोग सीधे हृदेश कठेरिया क्षेत्राधिकारी बीकेटी, व थाना प्रभारी नंदकिशोर से चौकी प्रभारी महोना राजेश कुमार यादव से मिलकर के अपनी समस्या बताएं राजेश कुमार ने पूरी तरह से जनता को आश्वस्त किया कि किसी के भी साथ बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं होगी जो न्यायोचित होगा वही कार्रवाई की जाएगी पीस कमेटी की बैठक में ग्राम पंचायत किशुनपुर के प्रधान प्रतिनिधि रामप्रकाश रावत, पूर्व प्रधान पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामपाल रावत, महोना के सभासद दिलीप मिश्रा, सभासद दिलीप शर्मा, मोहम्मद रफी सभासद, कई पूर्व सभासद ताराचंद व पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता पूर्व पार्षद मोहम्मद अकील खान, हासिम उद्दीन बेग, इमरान शाह, एवं पुलिस के जवान कपिल, रोहित वर्मा, सुरेश बाबू, रोहित जयंत के अलावा नगर पंचायत महोना लखनऊ के संभ्रांत लोग पीस कमेटी की बैठक में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *