Home > स्थानीय समाचार > विश्राम सदन का भूमि पूजन चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मदनलाल ब्रह्मभट्ट द्वारा ने किया

विश्राम सदन का भूमि पूजन चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मदनलाल ब्रह्मभट्ट द्वारा ने किया

लख्नऊ । चिकित्सा विश्व विद्यालय के शताब्दी अस्पताल के पास पाॅवर ग्रिड काॅर्पोरेशन आॅफ इण्डिया के सहयोग से निर्मित होने वाले विश्राम सदन का भूमि पूजन चिकित्सा विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो0 मदनलाल ब्रह्मभट्ट द्वारा किया गया। यह विश्राम सदन राजनाथ सिंह के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप पाॅवर ग्रिड काॅर्पोरेशन के सी0एस0आर0 फण्ड से बनाया जा रहा है। इस मौके पर माननीय कुलपतिजी ने बताया की यहां विश्राम सदन हेतु पाॅवर ग्रिड काॅर्पोरेशन द्वारा 7. 6 करोड़ रुपये का अनुदान किंग जार्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय को दिया जा रहा है। माननीय कुलपति ने निर्माण स्थल का निरीक्षण करते हुए राजकीय निर्माण निगम को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर पाॅवर ग्रिड काॅर्पोरेषन सी0एस0आर0 के उप प्रबंधक दीपककुमार ने बताया की यह विश्रामसदन 12 मंजिला होगा। प्रथमचरण में इसके चार मंजिलों का निर्माण कार्य किया जायेगा। विश्राम सदन मे मरीजो के तीमार दारों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था कम दरोपरहोगी। इस अवसर पर पाॅवर ग्रिड काॅर्पोरेशन के कार्यपालक निदेशक अतुल त्रिवेदी, महाप्रबंधक सी0एस0आर0 श्री ए0के0 सिंह एवं चिकित्सा विश्व विद्यालय के रेडियो थेरेपी विभाग के डाॅ0 सुधीर सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *