Home > स्थानीय समाचार > कांग्रेस की नीति,नीयति व नेता ठीक नही :- डॉ०अनिल जैन

कांग्रेस की नीति,नीयति व नेता ठीक नही :- डॉ०अनिल जैन

संवाददाता राज इटौंजा

लखनऊ। बीकेटी बक्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आद्द्या लॉन पर आयोजित कृषि विधेयक बिल जागरूकता संगोष्ठी में अन्नदाता किसान भाइयों से संवाद करते हुये भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्य अतिथि डॉ०अनिल जैन सांसद राज्यसभा ने बताया कि संसद के दोनों सदनों से पास हो चुके कृषि विधेयक-2020 के तीनों कानूनों से होने वाले लाभों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और विरोधियों द्वारा फैलाए जा रहे भृम से सावधान रहने की अपील किया। उसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक ने भी कहा कि कृषि बिल का न्यूनतम समर्थन मूल्य से कोई लेना देना नही है किसानों को एमएसपी मिलता रहेगा, कृषि बिल किसान की आजादी है किसान अपनी फसल कहीं भी बेच सकते है। अब किसान किसी पर निर्भर नही बल्कि खाद्य उत्पादन कम्पनियों के साथ मिलकर ज्यादा मुनाफा कमा पायेगा,वही विधायक के मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान सांसद राज्यसभा डॉ०अनिल जैन व क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी व ब्लॉक प्रमुख मोहित सिंह,चेयरमैन अरुण सिंह,रामेन्द्र सिंह, आलोक त्रिवेदी, दिवाकर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रवि प्रकाश तिवारी, विवेक सिंह मण्डल अध्यक्ष सहित कई प्रधान व सैकड़ो किसान भाई समेत कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *