Home > स्थानीय समाचार > प्रथम पाॅच माह के अन्तराल में ही 100 से अधिक कार्निया प्रत्यारोपण का लक्ष्य प्राप्त

प्रथम पाॅच माह के अन्तराल में ही 100 से अधिक कार्निया प्रत्यारोपण का लक्ष्य प्राप्त

लखनऊ | प्रो0 एम0 एल0 बी0 भटट्, कुलपति, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, डा0 अपजित कौर, कार्यवाहक विभागाध्यक्ष, नेत्र विभाग, प्रो0 अरून शर्मा, प्रभारी, आई बैंक,सुश्री क्लेयरबोनिला, साईटलाईफ, एवं डा0 मधु भदौरिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीतापुर नेत्र चिकित्सालय द्वारा अत्याधुनिक के0जी0एमू0यू0 आई0 बैंक द्वारा कार्नियल अन्धता से पीड़ितों की पुनः रोशनी स्थापित करने के उद्देश्य  के तीव्र गामी विकास को उद्घोषित किया गया। के0जी0एम0यू0 आई बैंक का उद्घाटन दिनांक  05 दिसम्बर-2016 को माननीय राज्यपाल, उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा किया गया। के0जी0एम0यू0 आई बैंक द्वाराअपनी संचालन से उत्तर प्रदेश के लगभग 110 से अधिक जनमानस को कार्निया प्रत्यारोपण के द्वारा रोशनी प्रदान की गई है। के0जी0एम0यू0 आई0 बैंक द्वारा प्रदेश में 24 घण्टे नेत्र/कार्नियादान के प्रोत्साहन में सहायक भूमिका का निर्वाहन कर रहा है। के0जी0एम0यू0 आई बैंक जनमानस को प्रत्येक मृत्यु के सन्दर्भमें नेत्र दान हेतु संचालित निःशुल्क नं0-1919 पर सूचना देने हेतु  प्रोत्साहित करता है। प्रो0 एम0एल0बी0 भटट्, कुलपति, के0जी0एम0यू0 द्वारा कहा गया कि वे आई बैंक की उपलब्धियों के प्रति काफी उत्साहित हैं।किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं के0जी0एम0यू0 आई बैंक द्वारा सामूहिक प्रयासों से विगत वर्ष चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा 67 प्रत्यारोण को निष्पादित किया। के0जी0एम0यू0 आई बैंक द्वारा वर्ष के प्रथम पाॅच माह के अन्तराल में ही 100 से अधिक प्रत्यारोपण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है जिसके आधार पर हम आश्वस्त है कि हम निश्चित ही कार्निया अन्धता जैसे बीमारी कोपूर्ण रूप से समाप्त करने की दिशा में अग्रसरहैं। अतुल कपूर, वाईस प्रेसीडेन्ट आॅफ एशिया, साईट लाईफ द्वारा अवगत कराया गया कि कार्निया नेत्र की सबसे ऊपर की परत होती है।कोई भी व्यक्ति मृत्यु के पश्चात् 24 घण्टे के0जी0एम0यू0 आई बैंक द्वारा निःशुल्क संचालित नं0-1919 पर कार्निया के दान हेतु सूचना दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *