Home > स्थानीय समाचार > हिंदू भक्तों खातिर इकरा हसन ने मांगी ट्रेन

हिंदू भक्तों खातिर इकरा हसन ने मांगी ट्रेन

लोग बोले,नेता हो तो ऐसी
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की कैराना से सांसद इकरा हसन चौधरी का लोकसभा में पहला भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोकसभा के गठन से बाद से पहली बार इकरा हसन को संसद में बोलने का मौका मिला है। इससे पहले वह सिर्फ शपथ ग्रहण के दौरान ही बोल सकी थीं। इकरा चौधरी ने हिंदू भक्तों के लिए कुछ डिमांड की है। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि एक मुस्लिम सांसद होने के बावजूद भी उन्होंने हिंदू भक्तों के लिए डिमांड की है। कई ने लिखा है कि एक युवा नेता के तौर पर उन्होंने अच्छा उदाहरण पेश किया है। वहीं कईयों ने लिखा है कि सांसद हो तो ऐसी। इकरा हसन ने कहा, श्श्धन्यवाद सभापति, संसद में मुझे बोलने का मौका दिया। इसलिए सबसे पहले मैं अपने क्षेत्र की ऐसी समस्या सदन में रखना चाहूंगी, जिसका सरोकार जन-जन से है। मेरे संसदीय क्षेत्र कैराना में रेल मंत्रालय से संबंधित विभिन्न समस्याएं काफी लंबे वक्त से लंबित है। इनका पूरा कराया जाना, आम जनता की सुविधा के लिए बहुत जरूरी है। पानीपत-कैराना-मेरठ रेल मार्ग का सर्वे कई बार कराया जा चुका है लेकिन अभी तक इस मार्ग पर कार्य नहीं शुरू हो सका है। यूपी हरियाणा को जोड़ने वाला यह रेल मार्ग बेहद आवश्यक है।श् शामली से प्रयागराज तक और शामली से वैष्णो देवी तक, नई ट्रेनों की चलाने की मांग श्रेत्र के लोग लंबे समय से आने की मांग कर रहे हैं। प्रयागराज में हाई कोर्ट का होना और वैष्णो देवी धार्मिक स्थल होने के साथ, दोनों क्षेत्रों में कनेक्टिविटी होना बहुत जरूरी है। अंत में दिल्ली शामली, सहारनपुर रेल मार्ग पर कई जगहों पर रेलवे पुलों का निर्माण जरूरी है। अध्यक्ष जी, मैं आपके माध्यम से रेल मंत्री से अनुरोध करूंगी कि वह इन समस्याओं को जल्द निपटाएं। इकरा हसन का ये वीडियो इसलिए भी वायरल हो रहा है क्योंकि 23 जुलाई को ही आम बजट के साथ ही रेलवे का भी बजट पेश हुआ है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते वक्त रेल मंत्रालय का जिक्र तक नहीं किया है। ऐसे में अब इकरा हसन ने रेलवे मंत्रालय से अपने इलाके के लिए कई डिमांड सीधे लोकसभा के जरिए ही कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *