Home > स्थानीय समाचार > जीआरपी ने धरे तीन अपराधी 

जीआरपी ने धरे तीन अपराधी 

लखनऊ। राजधानी में चारबाग रेलवे स्टेशन के पास से जीआरपी ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रथम अमिता सिंह ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन व गतिशील अभियान के तहत रविवार तड़के प्रभारी निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह उप निरीक्षक आलोक कुमार सिंह तथा हमराही कांस्टेबल संजय सरोज, मुन्ना प्रसाद और अरविन्द कुमार के साथ गस्त कर रहे थे। कड़ाके की सर्दी में प्लेटफार्म नम्बर 8 पर हटमेन्ट से 15-20 कदमों की दूरी पर मंदिर के पास तीन संदिग्धों को देखा। पुलिस को आता देख कर संदिग्धों ने भागने का प्रयास किया जिसको पकड़ने में जीआरपी ने सफलता हासिल की है। प्र०नि० उमेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में निर्मल सिंह निवासी हरदोई, राममूर्ति कश्यप निवासी हरदोई तथा कृष्ण कुमार तिवारी निवासी भिनगा श्रावस्ती के पास से एक टच स्क्रीन मोबाइल फोन और तीन हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं। अभियुक्तों पर धारा 379, 380 और 411 आईपीसी के तहत पहले से आरोप लगे हुए हैं। पुलिस इन तीनों को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्यवाही कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *