Home > स्थानीय समाचार > फाइव स्टार होटल जैसी होंगी टेंट सिटी में सुविधाये

फाइव स्टार होटल जैसी होंगी टेंट सिटी में सुविधाये

किराये के साथ देनी होगी जीएसटी
लखनऊ। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ने के आसार हैं। श्रद्धालु अयोध्या में कम से कम एक सप्ताह रुक सकें, ऐसी व्यवस्था हो रही है। अयोध्या में छह स्थानों पर टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है। टेंट सिटी आधुनिक सुविधायुक्त होगी। भक्तों को फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा मिलेगी। गुप्तारघाट, ब्रह्मकुंड गुरुद्वारा, रामकथा संग्रहालय के पीछे, बाग बिजेसी, कारसेवकपुरम व मणिरामदास छावनी के परिसर में टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है। छह टेंट सिटी में 88,000 भक्तों के रहने की सुविधा होगी। ब्रह्मकुंड गुरुद्वारा के पास टेंट सिटी तैयार हो रही है। गुजरात की कंपनी प्रवेज टेंट सिटी का निर्माण करा रही है। 8500 वर्ग मीटर में निर्मित टेंट सिटी बडे होटल से कम नहीं। इसके निर्माण में अयोध्या की संस्कृति की झलक भी दिखती है। टेंट सिटी के प्रवेश द्वार पर पहुंचते ही भव्य गेट आकर्षण बढ़ाता है। टेंट सिटी में कदम रखते ही आकर्षक फौव्वारे के बीच स्थित भगवान श्रीराम की चरणपादुका, भव्य लाइटिंग व रामधुन भक्तों को आनंदित करती नजर आएंगी। यहां 30 कमरे निर्मित किए गए हैं, जिसमें आधुनिक सुविधाएं होंगी। टेंट सिटी परिसर में सांस्कृतिक मंच भी बन रहा है,जिसपर रामलीला कल्चर शो की प्रस्तुति की जाएगी। रामकथा संग्रहालय के पीछे 35 कमरों की टेंट सिटी बनाई जा रही है, यहां भी होटल जैसी सुविधाएं होंगी। सेफ रविशंकर राय के मुताबिक केवल शाकाहारी भोजन की व्यवस्था होगी। बिना लहसुन, प्याज का भी भोजन मांग पर दिया जाएगा। अयोध्या घुमाने के लिए टैक्सी की व्यवस्था दी जाएगी। यदि दिसंबर में आने के लिए भक्त बुक कराते हैं तो 9 हजार व 17 प्रतिशत जीएसटी यदि जनवरी में बुक कराते हैं तो 20 हजार व 17 प्रतिशत जीएसटी देना होगा। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से बाग बिजेसी में 25,000 भक्तों के लिए निर्माणाधीन टेंट सिटी बन रही। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों व साधु-संतों को रोका जाएगा। यहां साधु-संतों के निवास की व्यवस्था है, इसलिए हवन कुंड भी बनाए जा रहे हैं। टेंट सिटी पांच नगरों में बंटी होगी। हर नगर में भोजनालय होगा, जहां एक हजार लोग एक साथ भोजन कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *