Home > स्थानीय समाचार > रेलवेकर्मी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को उड़ाया,रिटायर्डमेंट के एक महीना पहले की आत्महत्या

रेलवेकर्मी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को उड़ाया,रिटायर्डमेंट के एक महीना पहले की आत्महत्या

आलमबाग के कैलाशपुरी की घटना
रंजीव
लखनऊ। राजधानी में आलमबाग के कैलाशपुरी मुहल्ले में रहने वाले 59 वर्षीय रेलवेकर्मी विमल शुक्ला ने मंगलवार की सुबह अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और काफी दिनों से इलाज चल रहा था। पुलिस को उनके कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस घटना में इस्तेमाल रिवाल्वर को कब्जे में लेकर छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आलमबाग के कैलाशपुरी कॉलोनी निवासी विमल शुक्ला अपनी पत्नी निशा व बेटे गौरव के साथ रहते थे और डीआरएम कार्यालय में अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। घरवालों के मुताबिक कुछ दिनों से उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी,जिसे लेकर काफी परेशान रहा करते थे। वह आगामी एक फरवरी 2018 में रिटायर्ड होने वाले थे। रोज की तरह विमल सोमवार की रात परिवार के साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गए थे। बताया गया कि मंगलवार की सुबह कमरे से अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो पत्नी निशा भागकर कमरे में गई तो देखा कि विमल खून से लथपथ पड़े थे और बगल में रिवाल्वर पड़ी थी। यह माजरा देख निशा चीखती हुई बाहर आयी तो आसपास के लोग भी जमा हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर आलमबाग आशुतोष तिवारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। इंस्पेक्टर ने बताया कि विमल के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है,जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से यह कदम बढ़ा रहा हूं,लिहाजा घरवालों को परेशान न करेंगे। पुलिस रिवाल्वर को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस के मुताबिक उनके परिवार में पत्नी निशा के अलावा एक बेटा है,जबकि कुछ दिन पूर्व बड़े बेटे की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *