Home > स्थानीय समाचार > अल्लाह को प्यारी है कुर्बानी :खालिद रशीद

अल्लाह को प्यारी है कुर्बानी :खालिद रशीद

गर्मी से राहत के लिए विशेष दुआ हुई
लखनऊ। ईद-उल अज़हा की नमाज़ प्रदेश की सबसे बड़ी और तारीख़ी ईदगाह लखनऊ में हुई। जिसमें लाखों मुसलमानों ने इमाम ईदगाह, लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली चेयरमैन इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया की इमामत में नमाज़ अदा की। ईद-उल-अजहा के मुबारक अवसर पर जहाँ लाखों मुसलमानों की आपसी भाई चारा, मजहबी जोश व खरोश और इस्लामी शान व शौकत का अजीम प्रदर्शन हुआ वहीं मा0 पूर्व उपमुख्य मंत्री डा0 दिनेश शर्मा, मि0 दानिश आजाद अंसारी मंत्री उ0प्र0 सरकार, रवी दास महरोत्रा व विभिन्न राजनैतिक व समाजिक लीडरो और उच्च अधिकारियों ने ईदगाह आकर इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और तमाम मुसलमानों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद पेश की जिससे वर्षो पुरानी हमारी गंगा जमनी सभ्यता का भी लुभावना प्रदर्शन हुआ। ईद उल अजहा की नमाज से पहले मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अपने सम्बोधन में ईद उल अज़हा की अहमियत और कुर्बानी की तारीख और उद्देश्य और मौजूदा हालात पर रौशनी डाली। मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि कुर्बानी दो नबियों हज़रत इब्राहीम और हज़रत इस्माईल की यादगार है। जिसका वर्णन खुदा पाक ने कुरान में विस्तार से किया है। ईद उल अज़हा कुर्बानी और अमन का पैग़ाम देती है। उन्होने कहा कि बकरईद से बहुत बड़े पैमाने पर व्यापार को लाभ होता है और एक अंदाजे के अनुसार लगभग 20 लाख किसानों को इससे रोजगार मिलता है और लगभग दस हजार करोड़ का व्यापार जानवरों की खरीद व फरोख़्त से होता है। मौलाना ने कुर्बानी के बाद साफ सफाई का खास ख्याल रखने की अपील की।मौलाना ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया के हालात पर रिपोर्ट जारी की है वह बहुत चिंताजनक है। ध्रिपोर्ट के अनुसार हर दस में से एक आदमी भूका रहता है और हर तीन में से एक आदमी को पेट भर खाना नही मिल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार भूक और डिप्रेशन की वजह से लोग बहुत बड़ी संख्या में जान गवॉ रहे हैं। वातावरण के सिलसिले में भी बहुत चिंता जनक रिपोर्ट है। यहॉ तक कहा कि ‘‘ ज्ीम ूवतसक पे वद जीम अमतहम वि ं बसपउंजम ब्ंजेंजतवचसम’’’ गरीबी, भुकमरी, बेरोजगारी दूर करने के लिए हम सबको मिलकर जकात के सिस्टम को और मजबूत करना होगा। सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर छोटे छोटे बिजनेस लोगों को शुरू करने होगें। ग्लोबल वार्मिंगः प्रदूषण और वातवारण के सुधार के लिए हर मस्जिद में और हर मस्जिद के चारों तरफ पौधारोपण उच्च स्तर पर करना चाहिए क्यों कि रसूल पाक सल्ल0 का फरमान है कि जो भी एक पेड़ लगायेगा जब तक उससे इंसान और जानवर फायदा उठाते रहेगें उस पेड़ लगाने वाले को सवाब मिलता रहेगा। इमाम साहब ने कहा कि इस गर्मी से निजात के लिए हम सबको पेड़ों की हिफाजत करनी होगी और प्रदूषण कम करना होगा। मुसलमानों को अगर अपने देश में संवैधानिक अधिकार प्राप्त करना है और तरक्की करनी है तो हमें अपने बच्चों को उच्च से उच्च शिक्षा देने होगी। हमें अधिक से अधिक स्कूल कायम करने चाहिए। कुवैत में लगी भीषण आग में मरने वालों के लिए विशेष दुआ की गयी और उनके घर वालों से हमदर्दी की गयी। मौलाना ने नमाज़ के बाद देश व प्रदेश की सुरक्षा, देश के विकास व उन्नति, अमन, भाई चारा, समृद्धि और कल्याण और विश्व में शान्ति, गरीबी, बेरोजगारी, मंहगाई के खात्मे के लिऐ दुआऐं कीं और गर्मी से राहत, बारिश होने और अच्छे मौसम के लिए भी विशेष दुआ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *