Home > स्थानीय समाचार > 140 करोड़ भारतीय पीएम मोदी के साथ हैं., योगी बोले, काशी वासी उन्हें रिकॉर्ड मतों से जिताएंगे

140 करोड़ भारतीय पीएम मोदी के साथ हैं., योगी बोले, काशी वासी उन्हें रिकॉर्ड मतों से जिताएंगे

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी भारत के अमृतकाल के सारथी है। काशी वासी उन्हें रिकॉर्ड मतों से जिताएंगे। 140 करोड़ भारतीय पीएम मोदी के साथ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ष्140 करोड़ भारतीयों के सुख, समृद्धि और संतुष्टि के लिए साधनारत, भारत के श्अमृतकाल के सारथीश् आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से अपना नामांकन किया। हर काशी वासी अपने गौरव, अपने प्रिय सांसद आदरणीय प्रधानमंत्री जी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने हेतु पूरे मन और पूरी ऊर्जा के साथ प्रतिबद्ध है। हर हर महादेव! हर हर गंगे! बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए भाजपा शासित राज्यों के करीब आधा दर्जन मुख्यमंत्रियों, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष, कई केंद्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के विभिन्न घटक दलों के नेताओं की मौजूदगी में वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। गंगा सप्तमी के मौके पर मां गंगा को नमन करने के उपरांत प्रधानमंत्री काशी के कोतवाल काल भैरव के दर पर पहुंचे। वहां उनसे अनुमति-आशीर्वाद लेकर वह विभिन्न राजनीतिक दिग्गजों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रधानमंत्री ने सोमवार को काशी विश्वनाथ से एवं मंगलवार को काल भैरव बाबा से लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए आशीर्वाद भी मांगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *